छात्र-छात्राओं की सुरक्षा, हॉस्टल और कॉमन रूम-वॉशरूम की बेहतर व्यवस्था कराना नवनिर्वाचित सदस्यों की प्राथमिकता

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव 29 मार्च को संपन्न हो गया. मतगणना के बाद देर रात सेंट्रल पैनल में जीते सभी प्रत्याशियों को चुनाव पदाधिकारियों ने प्रमाण पत्र दिया

By ANURAG PRADHAN | March 31, 2025 8:26 PM
feature

-हॉस्टल व कॉलेजों में मारपीट रोकना छात्र संघ की चुनौती

संवाददाता, पटना

छात्र संघ के नये प्रतिनिधियों ने रखी अपनी बात

पीयू छात्र संघ की पहली महिला अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी ने कहा है कि जो भी समस्याएं व कमियां हैं, उन्हें दूर किया जायेगा. हमेशा बेहतर करने का प्रयास जारी रहेगा. छात्राओं की सुरक्षा और कॉमन रूम, वॉशरूम की व्यवस्था जल्द कराने का प्रयास करूंगी. कैंपस प्लेसमेंट की जल्द व्यवस्था होगी.

मैथिली मृणालिनी, छात्र संघ अध्यक्ष

धीरज कुमार, उपाध्यक्ष, पीयू छात्र संघ

कैंपस में लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करायी जायेगी. इसके लिए सशक्त कमेटी का गठन किया जायेगा. सेंट्रल लाइब्रेरी को 24 घंटे खोले जाने पर बात होगी. छात्र-छात्राओं ने जो भरोसा दिखाया है, उस पर काम किया जायेगा. हर समस्या का समाधान कराया जायेगा. इसके लिए लड़ाई भी लड़ी जायेगी. छात्र-छात्राओं का हक मिलेगा.

सौम्या श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष, पीयू छात्र संघ

सलोनी राज, महासचिव, पीयू छात्र संघ

रोहन कुमार, संयुक्त सचिव, पीयू छात्र संघ B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version