PU Students Union Election: कभी बमबाजी तो कभी फायरिंग, अब पत्रकारों पर हमला, चुनाव तो अभी बाकी है

PU Students Union Election पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव से पहले पहले पटना विश्वविद्यालय के कॉलेजों में गोलीबारी शुरु हो गी है. लगातार दूसरे दिन दो गुटों के बीच हिसंक झड़प हो गई है. इसको लेकर कॉलेज परिसरों में अफरा-तफरी मच गई है.

By RajeshKumar Ojha | March 26, 2025 5:22 PM
an image

PU Students Union Election पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर मगध महिला कॉलेज में प्रचार करने गए विद्यार्थी परिषद के कथित कार्यकर्ताओं ने बुधवार को समाचार संकलन करने गए पत्रकार कृष्ण नंदन पर हमला कर दिया है. यह दूसरा दिन है जब छात्र संघ का चुनाव लड़ रहे छात्र नेताओं ने पत्रकारों को अपना निशाना बनाया है. इस मामले में पत्रकारों ने पुलिस से शिकायत किया है. लेकिन, पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई करते नहीं दिख रही है. यह मामला गांधी मैदान थाना क्षेत्र से जुड़ा है.

मंगलवार (25 मार्च) को एक भी पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव लड़ रहे छात्र नेताओं की ओर से पटना वीमेंस कॉलेज के सामने फायरिग किया था. इसके साथ ही पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव का कवरेज करने गए पत्रकारों के साथ मारपीट भी किया था. कैमरा भी तोड़ दिया गया था. छात्र नेता इस घटना के बाद फायरिंग का वीडियो नहीं चले इसके

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version