पीयू : निर्दलीय उम्मीदवार पर विद्यार्थियों ने जताया भरोसा

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में सेंट्रल पैनल के पांच पदों में दो पदों पर इस बार निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.

By AMBER MD | March 30, 2025 9:37 PM
feature

संवाददाता, पटना

पटना विवि छात्रसंघ विजेताओं का प्रदेश अध्यक्ष ने किया अभिनंदन

पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में सेंट्रल पैनल के पांच में से दो पदों पर विजेता बनी एनएसयूआइ के कैंडिडेट, रनर अप रहे प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं का अभिनंदन समारोह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित किया गया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कोषाध्यक्ष पद पर विजयी सौम्या श्रीवास्तव और संयुक्त सचिव पद पर विजयी रोहन कुमार, अध्यक्ष पद पर रनर अप रहे मनोरंजन राजा सहित प्रकाश कुमार और मुस्कान कुमारी सहित एनएसयूआइ के पदाधिकारियों का अभिनंदन किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में परचम लहराने से कांग्रेस के प्रति राजनीति की नर्सरी में एक अलग माहौल बनेगा. सभी विजेता प्रतिनिधियों को पार्टी हर संभव मदद करेगी और संगठन को पटना विश्वविद्यालय के छात्रों के हित में काम करने के लिए प्रेरित करेगी. विश्वविद्यालय में खामियों को लेकर वे जब चाहें हमसे और हमारे शीर्ष नेताओं से मिलकर उसे सड़क से सदन तक उठाने का काम करें. संगठन के सभी छात्र नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि एनएसयूआइ को आगे बढ़ाने में इसी तरीके से एकजुट होकर मदद कीजिए, ताकि पूरे बिहार के विश्वविद्यालयों में संगठन धारदार बन सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version