नगर पंचायत में तीन स्थानों पर बनेगा जन सुविधा केंद्र

patna news: खुसरूपुर . सोमवार को नगर पंचायत खुसरूपुर के सभागार में हुई पहली आम बैठक में जल निकासी का मुद्दा सबसे अहम रहा, साथ ही कई विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

By VIPIN PRAKASH YADAV | August 5, 2025 12:22 AM
an image

खुसरूपुर . सोमवार को नगर पंचायत खुसरूपुर के सभागार में हुई पहली आम बैठक में जल निकासी का मुद्दा सबसे अहम रहा, साथ ही कई विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई. बैठक मुख्य पार्षद मिन्टू कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपमुख्य पार्षद ममता देवी, कार्यपालक पदाधिकारी प्रमोद कुमार रजक सहित सभी दसों वार्ड के पार्षद मौजूद रहे. बैठक में नगर की विभिन्न समस्याएं एवं विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गयी. जिसमें वार्ड दस की पार्षद ने लाला गबड़ा अतिक्रमण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया. वहीं नगर में जलजमाव को लेकर सभी ने गंभीरता से चर्चा की. जिसमें मुख्य पार्षद ने आश्वासन दिया की जल्द ही इस गंभीर समस्या को दूर करने को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारी से मिलेंगे. वहीं जल जीवन हरियाली योजना के तहत चकचंदा गबड़ा का सौंदर्यीकरण व लाला गबड़ा से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया. छह माह के अंदर वेडिंग जाेन बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सफाई सामग्री एवं वाहन खरीद पर भी चर्चा की गयी. बैठक में ये भी कहा गया की दशहरा के पूर्व नगर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, स्ट्रीट लाइटें लगवाने, सभी वार्ड में घर-घर दो-दो प्लास्टिक बाल्टी प्रदान करने सहित वार्ड 7 स्थित सार्वजनिक प्राचीन कुआं का सौंदर्यीकरण कराने का निर्णय लिया गया. नगर विकास विभाग के निर्देशानुसार नगर में फिलहाल तीन चिह्नित स्थानों पर जन सुविधा केंद्र बनाने व एक स्थान पर विकास चौक डेवलप करने का निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम एवं भव्य तरीके से आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में नगर प्रबंधक मनीष कुमार, प्रधान सहायक मनोज कुमार, स्वच्छता प्रबंधक सपना कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक अमिताभ गुप्त के अलावा पार्षद कविता कुमारी, सुषमा कुमारी, अनीता देवी, बबीता देवी, मालती देवी, सुजाता देवी, मंजू देवी, प्रतिमा कुमारी, विक्की कुमार, हिमांशु राज मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version