पंप खराब, 15 हजार की आबादी को पानी का संकट

patna news: पटना सिटी. उमस रही गर्मी में पानी की समस्या बोरिंग पंप खराब होने की वजह से बढ़ने लगी है. वार्ड संख्या 69 के मालसलामी भैसानी टोला स्थित बोरिंग पंप पांच दिनों से खराब है,

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 3, 2025 1:04 AM
feature

पटना सिटी. उमस रही गर्मी में पानी की समस्या बोरिंग पंप खराब होने की वजह से बढ़ने लगी है. वार्ड संख्या 69 के मालसलामी भैसानी टोला स्थित बोरिंग पंप पांच दिनों से खराब है, इधर वार्ड संख्या 62 के सिटी स्कूल मैदान का बोरिंग भी खराब हो गया है. इस कारण से दो दर्जन से अधिक मुहल्लों में रहने वाली लगभग 15 हजार की आबादी पानी की समस्या से जूझ रही है. भैसानी टोला की खराब हुई बोरिंग के कारण भरतपुर सिमली, भैसानी टोला, ठाकुरबाड़ी, वनटोला, भैसानी बगीचा, नखास मछुआ टोली, अशोक राजपथ में मालसलामी और उसके समीपवर्ती क्षेत्रों में पानी की समस्या पांच दिनों से कायम है. लोगों ने पार्षद मनोज मेहता को घेरा और समस्या सुनायी. पार्षद मनोज मेहता ने बताया कि निगमायुक्त से बोरिंग खराब होने की शिकायत की गयी. जलपर्षद की ओर से बोरिंग पंप में मरम्मत कार्य आरंभ कराया गया है. पार्षद ने उम्मीद जतायी है कि मंगलवार तक बोरिंग पंप मरम्मत कर चालू करा दिया जायेगा. दूसरी ओर से वार्ड संख्या 62 की सिटी स्कूल बोरिंग जो रविवार से खराब है . इस कारण से बोरिंग पंप से जुड़े चौकशिकारपुर,मंगल तालाब,काली स्थान और उसके आसपास समेत अन्य जगहों पर रहने वाली लगभग पांच हजार से अधिक की आाबादी पानी की समस्या से जूझ रही है. स्थिति यह है कि वार्ड संख्या 63 में अशोक बाटिका बोरिंग जो फेल हो चुका है. उसमें लगा मोटर भी तीन दिनों से खराब है. इस कारण थोड़ा बहुत जो पानी मिलता था. वो भी खत्म हो गया. ऐसे में तीन दिनों से बोरिंग पंप के आसपास रहने वालों को पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version