पटना. सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में प्रस्तावित माता जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण जल्द शुरू होने जा रहा है.विकास कार्य सुचारू रूप से चले इसके लिए पुनौराधाम न्यास समिति को अध्यादेश के जरिए पुर्नगठित किया गया था.अध्यादेश को स्थायी कानून में बदलने के लिए माॅनसून सत्र के पहले दिन सदन में बिहार हिंदू धार्मिक न्यास (संशोधन) विधेयक वितरित किया गया. इसके अनुसार मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय न्यास समिति बनायी गयी है.विकास आयुक्त को उपाध्यक्ष बनाया गया है.समिति के अन्य सदस्यों में महंत पुनौराधाम मठ,पर्यटन,पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव व प्रधान सचिव व सचिव और मंडलीय आयुक्त सदस्य होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें