पंजाब से आये प्रतिनिधिमंडल ने सीएम नीतीश से की मुलाकात
नीतीश ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया, CM Nitish honored members of the delegation
By Samir Kumar | March 5, 2020 9:33 PM
पटना : पंजाब से आये सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार भेंट की. चंडीगढ़ से पटना तक शुरू हुई सीधी विमान सेवा की पहली उड़ान से आये पंजाब के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग पर नीतीश से शिष्टाचार भेंट की.
इस सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष सरदार गोविंद सिंह लोंगोवाल, एसजीपीसी के प्रवक्ता प्रेम सिंह चंदुमाजरा, विधायक हरिन्दर सिंह, सिमरनजीत सिंह, पूर्व विधायक सुरिन्दर सिंह, जगजोत सिंह, एसजीपीसी के जूनियर वाइस प्रेसिडेंट सरदार गुरबख्श सिंह खालसा शामिल थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.