बिहार का ये हवाई अड्डा बनेगा स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट, जल्द शुरू होगी हवाई सेवा

Purnea Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट को स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट बनाया जाना है. यह एयरपोर्ट तमाम तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीपीएमएस डिपार्टमेंट ने अगले 30 से 40 वर्षों के फुटफाल के प्रोजेक्शन का ध्यान रखते हुए इसका डिजाइन प्लान किया है.

By Radheshyam Kushwaha | July 17, 2025 8:10 PM
an image

Purnea Airport: बिहार में आचार संहिता लागू होने से पूर्व पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो जाने की उम्मीद है. इसके लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है. पूर्णिया जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने गुरुवार को पूर्णिया एयरपोर्ट के अद्मतन निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित एएआई के अधिकारियों एवं संवेदक से कार्य प्रगति की गहन समीक्षा की गयी. जिला पदाधिकारी ने पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माणाधीन अंतरिम टर्मिनल का निर्माण त्वरित गति से पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होने पूर्णिया एयरपोर्ट के चहारदीवारी निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए इसे त्वरित गति से पूर्ण कराने का निदेश दिया.

निर्माणाधीन अंतरिम टर्मिनल का निर्माण तय समय में करें पूरा

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग पूर्णिया से पूर्णिया एयरपोर्ट की तरफ आने वाले सभी संबंधित सड़कों का मरम्मत की समीक्षा की गई तथा मरम्मती का कार्य अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश दिया. बता दें कि हाल ही में पूर्णिया एयरपोर्ट पर बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार की अध्यक्षता में हाइलेबल मीटिंग हुई थी. समीक्षा के दौरान एयरपोर्ट पर टर्मिनल भवन समेत अन्य कार्यों में जुटी निर्माण कंपनी को 20 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया गया था. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में इसका उद्घाटन हो जायेगा.

स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट बनेगा पूर्णिया एयरपोर्ट

याद रहे कि पूर्णिया एयरपोर्ट को स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट बनाया जाना है. पूर्णिया एयरपोर्ट में एप्रोन, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वॉटर एंड फायर टैंक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फॉर्म, एडमिन ऑफिस, कमर्शियल प्लाजा, सर्फेस पार्किंग, एयरोब्रिज आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. पूर्णिया एयरपोर्ट पर पांच एयरोब्रिज के निर्माण को भी डिजाईन में समाहित किया गया है. पूर्व में ही एएआई के वास्तुविद द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट का डिजाईन तैयार कर लिया गया है. एएआई के द्वारा तैयार डिजाइन में पूर्णिया एयरपोर्ट को अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनाने की सभी आवश्यकताओं को समाहित किया गया है.

Also Read: Bihar Jobs: बिहार पुलिस में 4361 चालक सिपाही की होगी बहाली, 1400 पद महिलाओं के लिए आरक्षित

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version