Bihar News: पूर्णिया में एयरपोर्ट और एक्सप्रेस-वे को लेकर चल रही नयी तैयारी, कई जिलों को मिलेगा फायदा

Bihar News: पूर्णिया में एयरपोर्ट और पटना- पूर्णिया एक्सप्रेस-वे को लेकर बड़ी तैयारी चल रही है. इससे कई जिलों के लोगों को फायदा होगा. जानिए क्या है ताजा जानकारी....

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 20, 2024 1:11 PM
an image

Bihar News: पूर्णिया में एयरपोर्ट (purnia airport) और प्रस्तावित पटना-पूर्णिया ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे (patna purnia expressway) से कई जिलों के लोगों को लाभ मिलेगा. अब पटना-पूर्णिया ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे से पूर्णिया एयरपोर्ट को जोड़ने की कवायद की जा रही है. इसके लिए पूर्णिया जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि पटना-पूर्णिया ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे का एलाइनमेंट अभी फाइनल नहीं हुआ है. ऐसे में अभी इसे पूर्णिया एयरपोर्ट से जोड़ना आसान होगा. उन्होंने अपर समाहर्ता पूर्णिया और जिला भू अर्जन पदाधिकारी को इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

पूर्णिया एयरपोर्ट को ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे से जोड़ने की कवायद शुरू

पूर्णिया के डीएम कुंदन कुमार ने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि वे एनएचएआइ के वरीय पदाधिकारियों से वार्ता कर इसका निराकरण करने को कहा है. उन्होंने बताया कि पूर्णिया एयरपोर्ट (purnia airport) को पटना-पूर्णिया ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे से जोड़ने से न केवल बेहतर कनेक्टिविटी होगी बल्कि सीमावर्ती जिलों के लोगों के लिए एयरपोर्ट और सुलभ हो जायेगा.

ALSO READ: Video: पटना में धरना पर बैठे BPSC अभ्यर्थियों से तेजस्वी यादव ने की बातचीत, जानिए आगे की तैयारी…

एयरपोर्ट से सड़कों को बेहतर कनेक्टिविटी देने का है लक्ष्य

समीक्षा बैठक में डीएम ने सबसे पहले पूर्णिया एयरपोर्ट की चहारदीवारी निर्माण की स्थिति की समीक्षा की. जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता को पूर्णिया एयरपोर्ट की चहारदीवारी निर्माण हेतु एलाइनमेंट का कार्य कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल पूर्णिया के साथ पूर्ण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण अगले 30-40 वर्षों के भविष्य को ध्यान में रख कर किया जा रहा है, इसलिए यह जरूरी है कि इसके लिए एयरपोर्ट से सड़कों का बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध करायी जाये.

सीमांचल को मिलेगा सुखद यात्रा का लाभ

जिला पदाधिकारी ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट से पटना-पूर्णिया ग्रीन एक्सप्रेसवे को जोड़ने तथा जिले में प्रस्तावित अन्य नये बायपास के बन जाने से पूर्णिया के साथ-साथ अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और कटिहार, यहां तक कि नेपाल के यात्रियों को भी पूर्णिया एयरपोर्ट से सुखद यात्रा का लाभ मिलेगा. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि पूर्णिया एयरपोर्ट तथा अन्य आधारभूत संरचनाओं का निर्माण पूर्णिया के विकास के लिए बहुत ही जरूरी है. इसलिए इसे जल्द से जल्द पूरा करने में सभी को अपना शत प्रतिशत योगदान देना सुनिश्चित करना होगा.

स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट बनेगा पूर्णिया एयरपोर्ट

डीएम ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट को स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट बनाया जाना है. पूर्णिया एयरपोर्ट में एप्रोन, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वॉटर एंड फायर टैंक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फॉर्म, एडमिन ऑफिस, कमर्शियल प्लाजा, सर्फेस पार्किंग, एयरोब्रिज आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. पूर्णिया एयरपोर्ट पर पांच एयरोब्रिज के निर्माण को भी डिजाईन में समाहित किया गया है. पूर्व में ही एएआई के वास्तुविद द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट का डिजाईन तैयार कर लिया गया है. एएआई के द्वारा तैयार डिजाइन में पूर्णिया एयरपोर्ट को अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनाने की सभी आवश्यकताओं को समाहित किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version