महाकुंभ स्नान करके प्रयागराज से पूर्णिया लौट रहे बिहार के 4 लोगों की मौत यूपी के गाजीपुर में एक भीषण सड़क हादसे में हो गयी. पूर्णिया की महिला डॉक्टर समेत चारो लोगों का शव देर रात को पूर्णिया पहुंचा. मृतकों में डॉ. सोनी यादव, उनकी बुआ सास गायत्री देवी,ड्राइवर सलाउद्दीन और पेशे से एमआर रहे दीपक कुमार शामिल हैं. डॉ. सोनी अपने दो जुड़वां बच्चों को छोड़कर महाकुंभ स्नान के लिए गयी थीं. दोनों बच्चों के सिर से मां के ममता की आंचल अब हट गयी है. परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें