बिहार में आशिक के लिए तैयार थी मौत की सेज, आधी रात को मिलने आया तो प्रेमिका ने करवा दी हत्या

बिहार के पूर्णिया में बीते दिनों एक युवक की मौत संदिग्ध हालत में हो गयी. पुलिस इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच कर रही है. प्रेमिका के इशारे पर ही हत्या की बात सामने आ रही है. आधी रात को अंकित अपनी प्रेमिका से मिलने गया था.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 5, 2025 11:17 AM
an image

बिहार के पूर्णिया जिले में बीते 31 मार्च को 18 वर्षीय अंकित कुमार का शव खुटहरी चौक से पिपरा रोड स्थित लहसुन खेत से पुलिस ने बरामद किया था. हत्याकांड मामले में अंकित की प्रेमिका निशा कुमारी, उसके दो भाई और पड़ोस के एक युवक से पुलिस ने लंबी पूछताछ की और सभी को जेल भेज दिया गया. प्रेमिका के घर में हुई मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस लगी है. वहीं प्रेमिका निशा के इशारे पर ही हत्या किए जाने की बात भी सामने आ रही है.

अंकित की हत्या, खेत से शव बरामद

बीते 31 मार्च को धरहरा चकला भुनाई पंचायत वार्ड 5 निवासी 18 वर्षीय अंकित कुमार का शव खुटहरी चौक से पिपरा रोड स्थित लहसुन खेत से पुलिस ने बरामद किया था. अंकित हत्याकांड के संबंध में एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि मृतक अंकित का तकरीबन छह महीने पूर्व से निशा से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

ALSO READ: Video: ‘वक्फ कानून नहीं मानेंगे तो देशद्रोही..गिरफ्तारी होगी, ये पाकिस्तान नहीं’ बिहार के उपमुख्यमंत्री का रौद्र रूप देखिए

मृतक की प्रेमिका ने पूछताछ में क्या बताया

एसडीपीओ ने बताया कि मृतक की प्रेमिका से पूछताछ में सामने आया कि 31 मार्च की रात 11 बजे प्रेमिका के घर आया था. प्रेमिका के द्वारा खिड़की से फांसी लटकने की बात बतायी गई थी. वह खिड़की जमीन से 8 फिट ऊंची है. जबकि मृतक का हाइट 4 फिट 5 इंच है किसी भी सूरत में मृतक अपने से फांसी नहीं लगा सकता है.

सोची समझी साजिश के तहत हुई हत्या

एसडीपीओ ने बताया कि इन तथ्यों के अनुसार सोची समझी साजिश के तहत अंकित की हत्या का प्लानिंग थी. मृतक के गले का निशान हत्या करने की ओर इशारा कर रहा है. अबतक के अनुसंधान में हत्या की बात ही सामने आयी है. लेकिन पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है.

आरोपितों के खिलाफ मिले सबूत

न्यायिक हिरासत भेजे जाने वालों में निशा कुमारी वार्ड नं 5,निरंजन कुमार 20, वर्ष वार्ड नं 5,निकुंज कुमार उम्र 22 वर्ष वार्ड नं 5,सुमन कुमार उम्र 23 वर्ष शामिल हैं. एसडीपीओ ने बताया कि इन सब के खिलाफ घटना में संलिप्त होने का सबूत है. चारों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

प्रेमिका ने पुलिस को सुनाई मनगढंत कहानी

प्रेमिका निशा कुमारी ने पूछताछ में पुलिस को मनगढंत कहानी सुनायी. बताया कि घटना की रात जब अंकित आया तो साथ भागने की बात कहने लगा. कहा नहीं तो फांसी लगा लेंगे. इसके बाद हम बाथरूम चले गए,बाथरूम से आने पर फांसी के फंदे पर लटके देखने पर उसके दोस्तों को फोन कर अपने घर आने के लिए बोला. दो दोस्त बहाना बनाते हुए नहीं पहुंचे. एक दोस्त सुमन कुमार घर पर आया. इसके बाद अपने दोनों भाई को जगाया तथा अपने दोनों भाई और सुमन की मदद से शव को कुछ दूरी पर लहसुन के खेत में फेंक दिया .

मोबाइल फोन से खुला प्रेम प्रसंग का राज

मृतक के गले पर काले निशान पाए जाने से प्रथम दृष्टि में ही हत्या का मामला सामने आया था. पुलिस को शव के पास से मृतक का मोबाइल फोन हाथ लगा था. मृतक के मोबाइल फोन में हत्या का अहम राज छिपे होने की आशंका पुलिस को थी. मोबाइल फोन नंबर तथा चैटिंग खंगालने पर हत्याकांड में संलिप्त युवक को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. उसकी प्रेमिका को भी थाने लाकर लंबी पूछताछ की गई. इन सब के विरुद्ध बनमनखी थाना कांड संख्या 104/25 दर्ज किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version