Patna News: पटना जंक्शन पर शुरू हुई नई सुविधा, यात्रियों को अब टिकट लेने में मिलेगी राहत
Patna News: पटना जंक्शन पर यात्रियों को राहत देने के लिए नई सुविधा शुरू की गई है. यहां अब यात्री क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट कर टिकट ले सकेंगे.
By Anand Shekhar | October 6, 2024 7:44 PM
Patna News: पटना जंक्शन पर डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के प्रयास में स्टेशन के जनरल टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड से पेमेंट की सुविधा शुरू हो चुकी है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अब इस सुविधा से यात्रियों को अब नकद रुपए रखने की झंझट नहीं रहेगी और कैशलेश लेनदेन का लाभ उठाया जा सकेगा. जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. फिलहाल पटना जंक्शन के आठ टिकट काउंटरों पर यह सुविधा शुरू की गई है. पहले चरण में अभी जनरल टिकट काउंटरों पर यह सुविधा शुरू हुई है. जल्द ही आरक्षण काउंटरों पर भी यह सुविधा यात्रियों के लिए शुरू होने जा रही है.
कैश और फूटकर पैसों की बड़ी समस्या से मिलेगा छुटकारा
इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों की नकदी रखने और फूटकर पैसों की एक बड़ी समस्या दूर हो जाएगी. क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट शुरू होने की वजह से यात्री अब बिना कैश के भी यात्रा कर सकेंगे. इस सुविधा के शुरू होने लेनदेन में सरलता तो आएगी ही साथ ही यात्रियों का काफी समय भी बचेगा.
इन स्टेशनों पर भी शुरू होगी सुविधा
रेलवे अधिकारियों के अनुसार पटना जंक्शन के अलावा जल्द ही दानापुर रेलवे स्टेशन, राजेंद्रनगर टर्मिनल और पाटलिपुत्र जंक्शन जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर भी टिकट के लिए क्यूआर कोड से ऑनलाइन पेमेंट की यह सुविधा शुरू होने जा रही है.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इस नई सुविधा के तहत यात्री अब कैशलेस लेनदेन का लाभ उठा सकते हैं. इससे रेलवे स्टेशनों पर भीड़ भाड़ कम होगी साथ ही टिकट के लिए लंबी लाइन भी नहीं लगेगी.
इस वीडियो को भी देखें: सोन नदी में डूब गए एक ही परिवार के कई बच्चे
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.