संवाददाता, पटना : मॉनसून के दौरान शहर में पटना नगर निगम की क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) एक्टिव रहेगी. नगर आयुक्त के निर्देश पर 19 जोन के लिए अलग-अलग 19 टीमें बनायी गयी हैं. ये टीमें बारिश होने के साथ ही 15 मिनट के अंदर रिस्पांस करेंगी और अपने इलाके में पहुंचेंगी. गौरतलब है कि पटना नगर निगम के सभी 75 वार्डों को 19 जोन में बांटा गया है. हर जोन में पांच वार्ड शामिल हैं. पटना के विभिन्न इलाकों में बरसात के बाद न्यूनतम समय में जलनिकासी सुनिश्चित जायेगी. ये टीमें 15 अक्तूबर तक लगातार सक्रिय रहेंगी. टीमों को हर जोन के लिए गाड़ी और जलनिकासी के उपकरण उपलब्ध करा दिये गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें