Patna News : तेज बारिश के दौरान एक्टिव रहेंगी क्विक रिस्पांस टीमें

मॉनसून के दौरान शहर में पटना नगर निगम की क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) एक्टिव रहेगी. ये टीमें बारिश होने के साथ ही 15 मिनट के अंदर रिस्पांस करेंगी और अपने इलाके में पहुंचेंगी.

By SANJAY KUMAR SING | June 9, 2025 1:31 AM
an image

संवाददाता, पटना : मॉनसून के दौरान शहर में पटना नगर निगम की क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) एक्टिव रहेगी. नगर आयुक्त के निर्देश पर 19 जोन के लिए अलग-अलग 19 टीमें बनायी गयी हैं. ये टीमें बारिश होने के साथ ही 15 मिनट के अंदर रिस्पांस करेंगी और अपने इलाके में पहुंचेंगी. गौरतलब है कि पटना नगर निगम के सभी 75 वार्डों को 19 जोन में बांटा गया है. हर जोन में पांच वार्ड शामिल हैं. पटना के विभिन्न इलाकों में बरसात के बाद न्यूनतम समय में जलनिकासी सुनिश्चित जायेगी. ये टीमें 15 अक्तूबर तक लगातार सक्रिय रहेंगी. टीमों को हर जोन के लिए गाड़ी और जलनिकासी के उपकरण उपलब्ध करा दिये गये हैं.

आम जन 155304 पर करें शिकायत

साथ ही पटना नगर निगम के सभी अंचलों में मशीनों से जलनिकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी उपलब्ध है. ऐसे में आम जनों से भी अपील की जा रही है कि अगर उनके इलाके में कोई भी समस्या है, तो वह 155304 पर अपनी शिकायत दर्ज करें. पटना नगर निगम द्वारा उनकी समस्या को कुछ घंटों में ही दूर किया जायेगा. नगर निगम द्वारा 24×7 हेल्पलाइन और 19 क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) रात दिन एक्टिव रहेंगी.

संप हाउस पर लगातार रखी जा रही है नजर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version