पटना. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि एससीइआरटी की भूमिका शिक्षा सुधार में लगातार प्रभावशाली होती जा रही है. जिलों में शिक्षा को प्रभावी ढंग से लागू करने में पारदर्शिता, नियमित शिक्षक प्रशिक्षण और पढ़ाई की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शिक्षा बजट में समुचित वृद्धि की गयी है. अब राज्य सरकार की प्राथमिकता में गुणवत्ता पूर्ण पढ़ाई है अब विद्यालय स्तर तक पढ़ाई में सकारात्मक बदलाव दिखाई देने चाहिए. उन्होंने यह बात एससीइआरटी के सभागार में दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में कही है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा है कि वे विद्यालयों की नियमित मॉनीटरिंग सुनिश्चित करें शिक्षा को समाज की जरूरतों और उनकी मंशा से जोड़ कर देखें. इस दौरान अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा कि बीते एक वर्ष में राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. इस दिशा में हमें और आगे बढ़ना है.
संबंधित खबर
और खबरें