गुस्साये विधानसभा अध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा से कहा,सदन मैं चलाउंगा या आप
संवाददाता, पटना
हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव को जैसे ही बोलने का मौका दिया कि उसी बीच में राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने अपनी सीट से असंसदीय टिप्पणी कर दी. इस टिप्पणी ने सत्ता पक्ष को तिलमिला दिया. पूरा सत्ता पक्ष एक सुर में विरोध करने लगा और सदन में तनाव की स्थिति बन गयी. विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. उन्होंने तेजस्वी यादव से आग्रह किया कि वे अपने विधायक से खेद प्रकट करवाएं. आसन ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक भाई वीरेंद्र माफी नहीं मांगते तब तक सदन में किसी को बोलने की अनुमति नहीं दी जायेगी. हालात तब और बिगड़ गयी जब उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी भाई वीरेंद्र को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया. सत्ता पक्ष के कई सदस्य हमलावर बने रहे. अध्यक्ष लगातार शांत रहने की अपील करते रहे ,लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था. दोपहर बाद विपक्ष फिर आक्रामक रहा, लेकिन विधायी कार्य के दौरान उसकी गैरहाजिरी के बीच सभी विधेयक ध्वनिमत से पारित कर दिये गये.
विधान परिषद में भी विपक्ष का हंगामा हुआ. पहली पाली केवल सात मिनट ही चल सकी. मतदाता पुनरीक्षण के विभिन्न मसलों और जातीय गणना के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष दोनों ने एक -दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. तीखे कटाक्ष किये. काले कपड़े पहने अधिकतर विपक्षी सदस्य वेल में जा पहुंचे. यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की. सदन की कार्यवाही चलने देने के सभापति अवधेश नारायण सिंह के आग्रह को भी अनसुना कर दिया. लिहाजा सभापति ने दोपहर ठीक 12 बज कर सात मिनट पर सदन की कार्यवाही को दोपहर ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान