मुकेश सहनी ने राबड़ी देवी को जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं, बिहार चुनाव को लेकर किया बड़ा खुलासा

Rabri Devi Birthday: बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने 1 जनवरी 2025 को अपना जन्मदिन मनाया.

By Anshuman Parashar | January 1, 2025 5:10 PM
an image

Rabri Devi Birthday: बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने 1 जनवरी 2025 को अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर बिहार के विभिन्न नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. सबसे पहले विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने राबड़ी देवी को जन्मदिन और नववर्ष की शुभकामनाएं दीं.

VIP प्रमुख ने राबड़ी देवी सराहना की

मुकेश सहनी ने राबड़ी देवी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल एक कर्तव्यनिष्ठ महिला के रूप में अपनी पहचान बनाई, बल्कि एक सफल राजनीतिज्ञ के तौर पर भी अपनी जगह बनाई. उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी का कार्यकाल बिहार के राजनीतिक इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. मुकेश सहनी ने राबड़ी देवी के स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की और इस मौके पर बिहार के भविष्य को लेकर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी और यह चुनाव बिहार के लिए बेहद अहम होगा.

इसके बाद, VIP के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने भी राबड़ी देवी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना की और कहा कि आने वाला साल उनके लिए खुशियों से भरा हो.

ये भी पढ़े: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को मिलेगी सस्ती बिजली

राबड़ी देवी के जन्मदिन पर लालू यादव ने दी शुभकामनाएं

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी अपने पत्नी राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधाई दी और साथ ही नए साल की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह नया साल बिहारवासियों और देशवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए. साथ ही, उन्होंने सभी से भेदभाव मिटाकर एकजुट होकर काम करने की अपील की. लालू यादव ने कहा कि राबड़ी देवी का योगदान बिहार के विकास में अहम रहा है और उनकी मेहनत को हमेशा याद रखा जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version