राबड़ी, जगदानंद, कैसर और उदय नारायण चौधरी बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का मनोनयन किया है.

By RAKESH RANJAN | July 27, 2025 1:38 AM
an image

संवाददाता, पटना राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का मनोनयन किया है. पार्टी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व सांसद महबूब अली कैसर एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को राजद का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अब्दुल बारी सिद्दीकी को राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं सुनील कुमार सिंह को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. वहीं,जयप्रकाश नारायण यादव एवं भोला यादव सहित 12 राष्ट्रीय महासचिव के साथ ही 10 राष्ट्रीय सचिव बनाये गये है.दूसरी ओर पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्षों का मनोनयन किया गया, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह को महिला प्रकोष्ठ, सांसद अभय कुशवाहा को युवा प्रकोष्ठ, पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ , पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ, सांसद सुधाकर सिंह को किसान प्रकोष्ठ एवं दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर प्रो नवल किशोर को छात्र प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है. गगन ने प्रकोष्ठों के नवमनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्षों को बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version