Rahul Gandhi कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को पटना में फिर से एक बड़ी भूल कर बैठे. राहुल गांधी की भूल का यह वीडियो भी अब सोशल मीडिया में शेयर होने लगा है. दरअसल, राहुल गांधी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती के अवसर पर पटना आए हुए थे.
अपने भाषण देने के क्रम में राहुल गांधी स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जगह जगत लाल चौधरी होल रहे थे. दो बार तक तो उनको सुनने आयी भीड़ इसको नजरअंदाज किया. लेकिन जब वे तीसरी बार भी जगत लाल चौधरी होले तो उनको सुनने आयी भीड़ ने आवाज लगाकर कहा…जगत लाल चौधरी नहीं जगलाल चौधरी नाम है उनका. भीड़ की आवाज के बाद राहुल गांधी ने अपनी गलती सुधारी और कहा सॉरी.इधर, जगलाल चौधरी के बेटे ने आरोप लगाया है कि उनको राहुल गांधी से नहीं मिलने दिया गया.
पटना में स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में राहुल गांधी शामिल हुए थे। हालांकि राहुल गांधी जिनकी जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए थे। संबोधन में उन्हीं का नाम भूल गए, लोगों ने टोका तो किया सुधार। जगलाल चौधरी को जगत चौधरी कहकर संबोधित किया. #RahulGandhi pic.twitter.com/xvLdEf6vzt
— Sumit Jha (@sumitjha86) February 5, 2025
बुधवार को राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा, ‘आज हिन्दुस्तान में विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ आरएसएस और बीजेपी है तो दूसरी तरफ अंबेडकर जी, जगलाल चौधरी जी, महात्मा गांधी हैं. कुछ दिन पहले मैंने अपने भाषण में कहा कि हम अंबेडकर जी की बात करते हैं, जगलाल चौधरी की बात करते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि आजादी मिली, बहुत कुछ हुआ, मगर आज हिंन्दुस्तान का जो पावर स्ट्रक्चर है, वह चाहे शिक्षा, बिजनेस, स्वास्थ्य या और कोई भी विभाग हो. आपकी उसमें कितनी भागीदारी है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि लोग कहते हैं दलितों को उनकी हिस्सेदारी मिली है. मैं इससे सहमत हूं लेकिन जब तक पावर स्ट्रक्चर में शामिल हुए बिना हिस्सेदारी का कोई मतलब नहीं है. अपने भाषण में राहुल गांधी ने देशभर में जातिजनगणना कराने की मांग की.
ये भी पढ़ें.. आईसक्रीम कोन की तरह दिखने वाला और रात में सोने की तरह चमकने वाले टावर की जानिए खासियत
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान