20 लाख में दे रहा था कांग्रेस का अध्यक्ष पद, राहुल गांधी का PA बताने वाला पटना में गिरफ्तार

Rahul Gandhi: पटना में खुद को राहुल गांधी का पीए बताकर कांग्रेस नेताओं से टिकट और पद दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले एक ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गांधी मैदान के एक होटल से पकड़े गए आरोपी के साथ उसका साथी फरार हो गया.

By Abhinandan Pandey | April 4, 2025 7:34 AM
an image

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पीए बनकर टिकट और पद दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर रजत कुमार को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे गांधी मैदान इलाके के एक होटल से पकड़ा गया, जबकि गिरोह का सरगना गौरव शर्मा मौके से फरार होने में सफल रहा.

राजनीतिक पद दिलाने के नाम पर ठगी

रजत कुमार हरियाणा का रहने वाला है और खुद को राहुल गांधी का निजी सहायक (PA) कनिष्क सिंह बताकर नेताओं से संपर्क करता था. वह बिहार, पंजाब समेत उन राज्यों के कांग्रेस नेताओं को फोन करता था, जहां चुनाव होने वाले हैं या प्रदेश स्तर पर संगठनात्मक बदलाव किए जा रहे हैं. ठगी के इस खेल में वह लाखों रुपये की डील सेट करता था. पुलिस ने रजत के पास से आधार कार्ड और कुछ अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.

कांग्रेस नेता प्रवीण कुशवाहा भी बने निशाना

सूत्रों के मुताबिक, गिरोह के मास्टरमाइंड गौरव शर्मा ने बिहार कांग्रेस नेता प्रवीण कुशवाहा को भी कॉल किया था. उसने उन्हें बिहार कांग्रेस का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बदले 15-20 लाख रुपये की मांग रखी थी. फोन पर बात होने के बाद प्रवीण सिंह दिल्ली चले गए, जबकि गौरव और रजत पटना पहुंचकर एग्जीबिशन रोड स्थित लेमन ट्री होटल में ठहरे.

ठगी का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार

प्रवीण कुशवाहा ने अपने करीबी आदित्य को पैसे लेकर होटल भेजा. 2 लाख रुपये लेने के बाद गौरव होटल से बाहर निकल गया, लेकिन आदित्य को शक हुआ. जब ठगी की भनक लगी, तो गांधी मैदान पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने होटल में छापा मारकर रजत को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गौरव फरार हो गया.

गिरोह पर मामला दर्ज, जांच जारी

गांधी मैदान थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है. वहीं, गौरव शर्मा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पटना पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Also Read: VIP सुरक्षा के लिए बिहार सरकार खरीदेगी 16 बुलेटप्रूफ कार, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version