पीएम मोदी से ठीक पहले राहुल गांधी आ रहे बिहार, कन्हैया कुमार की यात्रा में होंगे शामिल

Rahul Gandhi Bihar Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 अप्रैल को बिहार के पटना में 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के जरिए वे सामाजिक न्याय, संविधान संरक्षण और आगामी चुनावी रणनीति पर फोकस करेंगे.

By Abhinandan Pandey | April 2, 2025 1:57 PM
an image

Rahul Gandhi Bihar Visit: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 अप्रैल को पटना पहुंच रहे हैं. वे पटना के एसकेएम हॉल में आयोजित ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ में शामिल होंगे. यह उनका इस साल का तीसरा बिहार दौरा है. इससे पहले वे 18 जनवरी और 5 फरवरी को भी पटना आए थे.

संविधान बचाने की मुहिम, कांग्रेस का बड़ा दांव

इस सम्मेलन में कांग्रेस ऐतिहासिक संघर्षों को याद करते हुए संविधान बचाने की अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाएगी. कार्यक्रम में निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा होगी-

  • बापू के नमक सत्याग्रह आंदोलन का ऐतिहासिक महत्व
  • बुद्ध नोनिया और अमर शहीद प्रजापति रामचंद्र विद्यार्थी की शहादत
  • बाबू जगजीवन राम का सामाजिक न्याय में योगदान

कांग्रेस ने इस सम्मेलन में संविधान, सामाजिक न्याय और सांप्रदायिक सद्भाव की रक्षा करने वाले संगठनों से भाग लेने की अपील की है. पार्टी का कहना है कि ‘संविधान पर मंडरा रहे खतरे के बीच, राहुल गांधी के नेतृत्व में संविधान सुरक्षा आंदोलन में सभी को भागीदार बनना चाहिए.’

कांग्रेस में बड़ा बदलाव, बिहार में संगठन को धार देने की तैयारी

राहुल गांधी के इस दौरे को बिहार कांग्रेस के बड़े बदलाव से भी जोड़ा जा रहा है. जनवरी और फरवरी में उनके दौरे के बाद प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष बदले गए थे. अब जिलाध्यक्षों की नई टीम बनाने की तैयारी हो रही है, जिसके लिए स्क्रूटनी कमिटी बनाई गई है.

सूत्रों के मुताबिक, बिहार कांग्रेस में सामाजिक न्याय को मजबूत करने के लिए पिछड़ी और अतिपिछड़ी जातियों के नेताओं को अधिक जिम्मेदारी दी जाएगी. राहुल गांधी ने दिल्ली में हुई बैठक में भी इस बात पर जोर दिया था कि कांग्रेस की लीडरशिप संतुलित हो और इसमें सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व दिखे.

आरजेडी के प्रभाव से मुक्त होने की कोशिश?

बिहार कांग्रेस पर लंबे समय से आरोप लगता रहा है कि पार्टी आरजेडी के प्रभाव में काम कर रही है. हालांकि, राहुल गांधी अब कांग्रेस को स्वतंत्र पहचान देने की कोशिश कर रहे हैं. महागठबंधन में रहते हुए भी कांग्रेस अपनी शर्तों पर चुनाव लड़ने की रणनीति बना रही है.

Also Read: सरकारी नौकरी मिलते ही BPSC शिक्षिका का बदला दिल, पति और दो बच्चे को छोड़ नाबालिग प्रेमी संग हुई फरार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version