Video: राहुल गांधी पटना पहुंचते ही तेजस्वी यादव से मिलने होटल मौर्या पहुंचे, जहां RJD की हुई है बड़ी बैठक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को पटना पहुंचते ही होटल मौर्या पहुंच गए जहां तेजस्वी यादव से उन्होंने मुलाकात की. इस होटल में ही आरजेडी की बड़ी बैठक हुई है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 18, 2025 12:41 PM
feature

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को एकदिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे. पटना पहुंचते ही राहुल गांधी होटल मौर्या पहुंचे जहां राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने वाली थी. राहुल गांधी ने यहां तेजस्वी यादव से मुलाकात की. एक कमरे में दोनों नेताओं की बातचीत हुई है. एक तरफ आरजेडी की बैठक तो दूसरी तरफ राहुल गांधी की तेजस्वी से हुई मुलाकात के बाद बिहार की सियासत गरमायी हुई है.

पटना आते ही बदला राहुल गांधी का कार्यक्रम

राहुल गांधी तय कार्यक्रम के तहत शनिवार को पटना पहुंचे.पटना पहुंचने पर बिहार कांग्रेस प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत किया. लेकिन उनके कार्यक्रम में अचानक बदलाव आया. राहुल गांधी पहले एयरपोर्ट से सीधे बापू सभागार जाने वाले थे. जहां संविधान सुरक्षा सम्मेलन में संवाद कार्यक्रम आयोजित है. उसके बाद सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उन्हें संबोधित करना था. लेकिन पटना पहुंचते ही राहुल गांधी का कार्यक्रम बदल गया और वो सीधे होटल मौर्या पहुंच गए.

ALSO READ: Video: बिहार में बैंड-बाजे के साथ मंत्री के भाई के घर पहुंची पुलिस, कुर्की-जब्ती का नोटिस चिपकाया

तेजस्वी से मिले राहुल गांधी

बता दें कि मौर्या होटल में आज शनिवार को राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. ये बैठक शुरू ही होने वाली थी कि राहुल गांधी की एंट्री भी मौर्या होटल में हो गयी. यहां तेजस्वी यादव भी मौजूद थे जो बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की.

क्या है राहुल गांधी का कार्यक्रम?

राहुल गांधी एकदिवसीय दौरे पर पटना आए हैं. बापू सभागार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में वो लोगों से संवाद करेंगे. जबकि कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम भी राहुल गांधी जाएंगे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वो संबोधित करेंगे. सदाकत आश्रम में नवनिर्मित स्टाफ क्वार्टर इंदिरा भवन का उद्घाटन करके वहां के स्टाफ को चाबी भी सौंपेंगे. लोकसभा चुनाव के बाद ये उनकी पहली बिहार यात्रा है.

तेजस्वी-राहुल मुलाकात के मायने

तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की मुलाकात के मायने क्या थे. इसे लेकर किसी भी दल की ओर से कोई बयान अभी नहीं आया है. हालांकि चर्चा है कि ये एक औपचारिक मुलाकात थी. दोनों ने एक-दूसरे का हाल जाना. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि हाल में तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन को लेकर जो बयान दिया था उसके बाद से कांग्रेस और राजद में दूरी बढ़ने के आसार लगने लगे थे. इस मुलाकात ने एक अलग संदेश देने की भी कोशिश की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version