क्या बोले थे राहुल गांधी
पटना साहिब से भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वो खुद तो कम पढ़ते हैं, जो उनको पढ़ाने वाले हैं, वे माओवादी हैं. दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी की लड़ाई अब राजनीतिक विरोधियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि भारतीय राज्य की मशीनरी के खिलाफ है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में नए कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन के बाद राहुल गांधी ने कहा था, “बीजेपी या आरएसएस जैसे संगठनों ने हमारे देश की लगभग हर संस्था पर कब्जा कर लिया है. अब हमारी लड़ाई केवल उनसे ही नहीं, भारतीय राज्यों से भी है.” वैचारिक लड़ाई का जिक्र करते हुए गांधी ने भारत के दो परस्पर विरोधी विचारधाराओं पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “यह भारत में होने वाली मुख्य लड़ाई है. दो विचारधाराओं में टकराव है. एक हमारा विचार है संविधान का विचार और दूसरा आरएसएस का विचार है.”
भागवत के इस बयान का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मोहन भागवत में इतनी हिम्मत है कि वे हमें बता रहे हैं कि वे स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्र के बारे में क्या सोचते हैं. उन्होंने कल जो कहा वह देशद्रोह है क्योंकि अगर वे कह रहे हैं कि संविधान अमान्य है और अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई अमान्य थी तो यह देशद्रोह है. यह कहना कि भारत को 1947 में आजादी नहीं मिली, हर एक भारतीय का अपमान है. और अब समय आ गया है कि हम ऐसी बकवास सुनना बंद करें.”
इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी 18 को आयेंगे पटना, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा, चढ़ा सियासी पारा