Rahul Gandhi: शेयर बाजार में भारी गिरावट पर बोले राहुल गांधी, ‘यह आप लोगों का क्षेत्र नहीं’

Rahul Gandhi Bihar: राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर है. प्रदेश अध्यक्ष बदलने के बाद पार्टी ने कन्हैया कुमार के नेतृत्व में 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा शुरू की. राहुल गांधी 'पलायन रोको नौकरी दो यात्रा' में शामिल होने के लिए बेगूसराय के सुभाष चौक पर पहुंचे थे. यहां पर राहुल गांधी पैदल ही सुभाष चौक से लेकर हर हर महादेव चौक तक यात्रा में शामिल हुए. इसके बाद राहुल गांधी सीधे पटना पहुंचे.

By Radheshyam Kushwaha | April 7, 2025 3:42 PM
an image

Rahul Gandhi Bihar: राहुल गांधी बेगूसराय से सीधे पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचे. जहां पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया गया. राहुल गांधी ने RSS पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के संविधान में सावरकर की सोच नहीं है. इसमें महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और अंबेडकर जैसे लोगों की सोच है. आज इस देश में आदिवासी, दलित, पिछड़े वर्ग, ओबीसी सेकंड सिटीजन है. वहीं शेयर बाजार में भारी गिरावट पर राहुल ने कहा कि अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रम्प ने शेयर बाजार की धज्जियां उड़ी दी है. आज मार्केट धराशाई हो गया है. यहां 1% से भी कम लोगों ने अपना पैसा शेयर बाजार में निवेश किया है, जिसका मतलब है कि शेयर बाजार आपके लिए कोई क्षेत्र नहीं है. इसमें असीमित पैसा बनता है, लेकिन आपको इसका लाभ नहीं मिलता है.

राहुल गांधी बोले- जातीय गणना से ही मिलेगा हक

राहुल गांधी ने कहा कि’तेलंगाना में हमने जातीय गणना करवाई. अगर आप तेलंगाना में उन लोगों की लिस्ट निकालेंगे, जिन्होंने बैंक से लोन लिया है तो उसमें कोई ओबीसी, दलित, आदिवासी नहीं मिलेगा. तेलंगाना में जाति का पूरा का पूरा डेटा हमारे पास है. इससे हम आपको आपका हक दिलवा सकते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि ‘मोहन भागवत कहते हैं, जातीय गणना नहीं होनी चाहिए. अगर आपको चोट लगती है तो डॉक्टर कहता है कि एक्स-रे करो. इससे कुछ नुकसान नहीं होता. वहीं एक्स-रे हम कर रहे हैं.

मजदूरी करने वाले सिर्फ दलित-आदिवासी और गरीब

राहुल ने कहा कि अगर आप मजदूरों की लिस्ट निकालेंगे तो उनमें 90 फीसदी काम करने वाले दलित-आदिवासी और गरीब ही मिलेंगे. तेलंगाना का पूरा का पूरा डेटा हमारे हाथ में है, जो मोदी जी आपको नहीं देना चाहते हैं. मैंने मोदी जी से संसद में कहा था कि ये जो 50 फीसदी आरक्षण की फेक दीवार बना रखी है, उसे आप नहीं तोड़ेंगे तो हम खत्म करके रहेंगे. देश में 10-15 ही ऐसे लोग है जिनका पूरे कॉर्पोरेट सेक्टर पर कब्जा है. जीएसटी आप देते हो, और कर्जा माफ उनका होता है. पूरे सिस्टम ने आपको घेर के रखा हुआ है. इसलिए आप सांस नहीं ले पाते हो.

राहुल गांधी के मंच पर पहुंचते ही लगे नारे

राहुल गांधी के मंच पर पहुंचते ही समर्थकों ने जमकर नारे लगाए. इस दौरान ‘देखो-देखो कौन आया, शेर आया’ के नारे लगाए गए. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने राहुल गांधी को गदा और गौतम बुद्ध की तस्वीर देकर सम्मानित किया. बतादें कि ‘नमक सत्याग्रह आंदोलन की 95वीं वर्षगांठ’ पर यह कार्यक्रम पटना के SKM में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में नमक सत्याग्रह, नोनिया समाज और अमर शहीद बुद्धु नोनिया के योगदान के साथ ही शहीद प्रजापति रामचंद्र जी विद्यार्थी का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और वर्तमान में अति पिछड़ा समाज की दशा और भारतीय संविधान पर बात हुई. इस कार्यक्रम का उद्देश्य अति पिछड़ा और दलित को साधना था.

Also Read: राहुल गांधी के कार्यक्रम में भारी बवाल, आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, जमकर हुई मारपीट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version