राहुल गांधी ने कहा आरक्षण की 50 फीसदी सीमा की दीवार टूटेगी, होगा जातीय जनगणना

राहुल गांधी ने कहा आरक्षण की 50 फीसदी सीमा की दीवार टूटेगी, होगा जातीय जनगणना

By Mithilesh kumar | April 7, 2025 7:11 PM
an image

संवददाता,पटना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को बिहार के राजनीतिक दौरे पर थे. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि तेलंगाना में जातीय जनगणना करायी गयी है. इसमें जो आंकड़े आये हैं वह पूरा सामाजिक एक्स-रे है. उससे यह बताया जा सकता है कि कौन लोग देश को चला रहे हैं. जातीय गणना विकास के पूरे सिस्टम को बदलने जा रही है. इस गणना को कराने से कोई नहीं रोक सकता है. तेलंगाना के आंकड़ों से बताया जा सकता है कि सरकारी नौकरी, कंपनियों के मालिक, सीइओ और मैनेजमेंट की लिस्ट में एक भी इबीसी, ओबीसी, आदिवासी नहीं है. दूसरी ओर मजदूरों और घरेलू नौकरी की लिस्ट में 95 प्रतिशत दलित, पिछड़े, अति पिछड़े वर्ग और आदिवासी वर्ग के लोग हैं. उन्होंने कहा कि इस देश को पांच प्रतिशत लोग चला रहे हैं. अडानी, अंबानी जैसे 10-15 लोगों के पास आपके टैक्स का पैसा जाता है. टैक्स आम लोग देते हैं और कर्ज उनका माफ होता है. सिस्टम कुछ लोगों के पास होने से पिछड़े, दलित, आदिवासी सांस नहीं ले पा रहे हैं. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार, विधानमंडल दल के नेता डा शकील अहमद खां, अंशुल अभिजीत, डा रतन लाल, ओम प्रकाश मेहता, भागीरथ मांझी सहित विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित थे. राहुल गांधी के भाषण के समय श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल खचाखच भरा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version