Bihar News: बिहार में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 74 जगहों पर छापेमारी कर वसूले गए 19.44 लाख रुपये
Bihar News: बिहार में बालू और गिट्टी के अवैध खनन के विरुद्ध खान एवं भूतत्व विभाग में 74 जगह छापेमारी की. इस कार्रवाई के दौरान कुल 19.44 लाख रुपया जुर्माना वसूल किया गया.
By Anand Shekhar | October 25, 2024 8:34 PM
Bihar News: बिहार में बालू, गिट्टी और मिट्टी के अवैध खनन, ढुलाई और भंडारण को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही हा. इसी कड़ी में गुरुवार को अलग-अलग जिलों में कुल 74 जगह कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई. इस दौरान करीब 19.44 लाख रुपये की वसूली खान एवं भूतत्व विभाग के अधिकारियों ने की है.
रोहतास जिले में सबसे अधिक छापेमारी
विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में सबसे अधिक छापेमारी पांच स्थानों पर रोहतास जिले में की गई. इसके साथ ही सबसे अधिक वसूली भोजपुर जिले से करीब आठ लाख 80 हजार रुपये की गई. बालू, गिट्टी और मिट्टी के अवैध खनन, ढुलाई और भंडारण को लेकर इस संयुक्त कार्रवाई में कुल 12 प्राथमिकियां भी दर्ज हुई हैं.
एक दिन में 26 वाहन जब्त
खान एवं भूतत्व विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार 38 जिलों में की गई कार्रवाई में बालू, गिट्टी और मिट्टी की अवैध ढुलाई में एक दिन में 26 वाहन जब्त किये गये. इसमें सबसे अधिक पांच-पांच वाहन गया और रोहतास जिले में जब्त किये गये हैं.
इस संयुक्त कार्रवाई में वसूले गए 19.44 लाख रुपये में न्यायालय के आदेश से दंड के रूप में कुल 9.51 लाख रुपये और विभाग द्वारा दंड के रूप में कुल 9.93 लाख रुपये शामिल हैं. जब्त किये गये 26 वाहनों से 3148 सीएफटी बालू, 100 सीएफटी पत्थर (गिट्टी) और 200 सीएफटी मिट्टी शामिल हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.