Rail Minister Bihar Tour: बड़ी सौगात की तैयारी! आज पटना आएंगे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, यहां जानिए पूरा कार्यक्रम

Rail Minister Bihar Tour:  केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पटना पहुंच रहे हैं. आज रात वह दिल्ली से रवाना होंगे. देर रात 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम पटना में करेंगे. कल 11 बजे रेल इंजन कारखाना जमालपुर का निरीक्षण करेंगे.

By Rani | May 22, 2025 12:14 PM
an image

Rail Minister Bihar Tour: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बिहार आ रहे हैं. दिल्ली से वे आज (गुरुवार) रात रवाना होंगे. रात 11 बजे वह पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर रात्रि विश्राम पटना में करेंगे. इसके बाद कल (शुक्रवार) सुबह 8:30 बजे पटना से ट्रेन से मुंगेर के लिए रवाना होंगे. सुबह 11 बजे वह रेल इंजन कारखाना जमालपुर का निरीक्षण करेंगे.

जमालपुर कारखाने का करेंगे निरीक्षण

जानकारी मिली है कि कारखाना को निर्माण का दर्जा मिल सकता है. इतना ही नहीं कारखाने को एलएचबी कोच और वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव की जिम्मेदारी भी मिल सकती है. रेल मंत्री वैगन पीओएच स्थल की नींव भी रखेंगे. यहां से प्रति माह 545 से 800 वैगन की मरम्मत होगी. रेल मंत्री जमालपुर वर्कशॉप के विभिन्न शॉप का निरीक्षण, शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जमालपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का भी जायजा लेंगे.

अधिकारियों संग हो सकती है बैठक

रेल मंत्री के कल होने वाले दौरे को लेकर रेल इंजन कारखाना जमालपुर, मॉडल स्टेशन जमालपुर, ईस्टर्न रेलवे प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. यहां मंत्री अधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं. वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. जमालपुर में कार्यक्रम पूरा होने के बाद वह दोपहर ढाई बजे ट्रेन से पटना रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होंगे. शाम पांच बजे पटना स्टेशन पहुंच जाएंगे. इसके बाद शाम साढ़े छह बजे पटना से हवाई जहाज से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बड़ी सौगात पर टिकी है नजरें

अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि रेल मंत्री के इस दौरे पर बिहार को क्या बड़ी सौगात मिलती है. चुनावी वर्ष में सरकारी बिहार दौरा हो रहा है. केंद्रीय रेल मंत्री का यह बिहार दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भारतीय रेलवे के 103 पुनर्विकसित स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar News:  मर्डर के आरोपियों को बचाने के लिए SP ने उठाया ऐसा कदम, अदालत भी हैरान, कहा…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version