दिल्ली भगदड़ के बाद बिहार में रेलवे अलर्ट, अंतिम समय में अब नहीं बदलेगा ट्रेनों का प्लेटफॉर्म

Railway Alert : बुधवार को जोन के मुख्यालय हाजीपुर में महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने एक उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से महाकुंभ के दौरान स्टेशनों और ट्रेनों में क्राउड मैनेजमेंट, कुंभ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन सहित श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए उठाये जा रहे कदमों की समीक्षा की गयी.

By Ashish Jha | February 20, 2025 7:05 AM
an image

Railway Alert :पटना. दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बाद रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. महाकुंभ मेले के चलते पूर्व मध्य रेलवे की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है. मध्य पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि अंतिम क्षण में ट्रेनों का प्लेटफॉर्म नहीं बदला जाए. स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ की सीसीटीवी द्वारा लगातार मॉनिटरिंग करें. आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाएं.

क्राउड मैंजमेंट में किसी प्रकार की नहीं हो कोताही

मध्य पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहा कि क्राउड मैंजमेंट में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए यात्री सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आरपीएफ व जीआरपी जवानों की संख्या जरूरत के अनुसार बढ़ाएं. बैठक में पांचों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक अपने-अपने मंडलों के शाखा अधिकारियों के साथ वीडियो क्रांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे.

विक्रमशिला लगातार दूसरे दिन कैंसल

भागलपुर से आनंद विहार को जाने वाली 12367 अप विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस लगातार दूसरे दिन कैंसल रही. यह ट्रेन शुक्रवार तक दोनों दिशाओं से रद्द रहेगी. दूसरी तरफ पश्चिम की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बुधवार को कम देखा गया. मालदा रेल मंडल के भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर कई ट्रेनों का परिचालन विलंब से होता रहा. कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, जो प्रयागराज होकर जाती है, उसमें पूर्व की तरह यात्रियों की मारामारी कम रही. जबकि बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी सामान्य भीड़ रही.

Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version