Railway News: पटना. बिहार के छोटे-बड़े 702 स्टेशनों पर रेलवे ने ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. यह काम मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. सभी रेल डिविजनों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इस फैसले से लोकल और जनरल टिकट लेने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि उन्हें टिकट के लिए लंबी कतार में नहीं लगना पड़ेगा. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि, “जहां अब तक मशीनें नहीं लगी हैं, वहां यात्रियों की जरूरत के अनुसार मशीनें उपलब्ध कराई जा रही हैं. इससे जनरल टिकट लेने वाले यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिल रही है.” रेलवे की यह पहल बिहार के लाखों यात्रियों के लिए डिजिटल ट्रांजैक्शन और त्वरित सेवा की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें