न्यू जलपाईगुड़ी- अयोध्या छावनी समर स्पेशल ट्रेन
स्पेशल ट्रेन संख्या 05742 न्यू जलपाईगुड़ी- अयोध्या छावनी समर स्पेशल 18 मई, रविवार से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से 13:40 बजे रवाना होगी और सोमवार को अयोध्या छावनी 09:30 बजे पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 05741 अयोध्या छावनी- न्यू जलपाईगुड़ी समर स्पेशल 19 मई सोमवार से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन अयोध्या छावनी से 11:40 बजे रवाना होगी और मंगलवार को न्यू जलपाईगुड़ी 09:30 बजे पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें 07-07 फेरों के लिए चलेंगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 02525 कामाख्या- आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल 11 अप्रैल, शुक्रवार से चल रही है. यह ट्रेन कामाख्या से 22:45 बजे रवाना होकर रविवार को आनंद विहार टर्मिनल 08:50 बजे पहुंचती है. इसी तरह ट्रेन संख्या 02526 आनंद विहार टर्मिनल- कामाख्या समर स्पेशल 13 अप्रैल रविवार से चल रही है. यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 17:20 बजे रवाना होकर मंगलवार को कामाख्या 03:40 बजे पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें 03-03 फेरों के लिए चलेंगी.
कटिहार- अमृतसर समर स्पेशल
स्पेशल ट्रेन संख्या 05736 कटिहार- अमृतसर समर स्पेशल 21 मई बुधवार से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन कटिहार से 21:00 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को अमृतसर 09:45 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05735 अमृतसर – कटिहार समर स्पेशल 23 मई शुक्रवार से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन अमृतसर से 13:25 बजे रवाना होगी और शनिवार को कटिहार 23:45 बजे पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें 06-06 फेरों के लिए चलेंगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 05952 न्यू तिनसुकिया- एसएमवीटी बेंगलुरू समर स्पेशल 17 अप्रैल गुरुवार से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन न्यू तिनसुकिया से 18:45 बजे रवाना होगी और रविवार को एसएमवीटी बेंगलुरू 09:00 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05951 एसएमवीटी बेंगलुरू- न्यू तिनसुकिया समर स्पेशल 20 अप्रैल रविवार से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन एसएमवीटी बेंगलुरू से 23:20 बजे रवाना होगी और बुधवार को न्यू तिनसुकिया 13:50 बजे पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें 11-11 फेरों के लिए चलेंगी.
Also Read: भागलपुर से तीर्थ यात्रा अब होगी सुलभ, खाटू धाम-अयोध्या-मथुरा और कामाख्या दर्शन के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन