Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… इस रूट की कई ट्रेन पांच दिनों तक रहेंगी कैंसिल, ये रही लिस्ट
Railway News train cancelled today किऊल-गया रेलखंड पर28 जून 2 जुलाई तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा
By RajeshKumar Ojha | June 28, 2024 5:39 PM
Railway News शेखपुरा. किउल- गया रेलखंड पर रेलवे लाइन दोहरीकरण में एन आई कार्य को लेकर फिलहाल कई ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया है. वहीं,कुछ ट्रेनों के परिचालन में समय परिवर्तित किया गया है. वारसलीगंज से लेकर नवादा तक दोहरीकरण कार्य को फाइनल टच देने के लिए एनआई कार्य को लेकर यह बाधा उत्पन्न हुई है. इससे किऊल-गया रेलखंड पर28 जून 2 जुलाई तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. जिससे किउल–गया रेलखंड के यात्रियोंको भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी.
यात्रा करने से पहले देख लें ये लिस्ट
वहीं, जमालपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 03615 जमालपुर-गया फास्टपैसेंजर 28 जून से 2 जुलाई तक सुबह 08:20 की जगह 11:20 बजे जमालपुर जंक्शन से खुलेगी. जबकि, गया से प्रस्थानकरने वाली ट्रेन नम्बर 03616 गया-जमालपुर फास्ट पैसेंजर अपने तय समय से गयाजंक्शन से प्रस्थान करेगी. 03615/16 जमालपुर-गया-जमालपुर फास्ट पैसेंजर यात्रियों कीसुविधा के लिए किऊल जंक्शन से गया जंक्शन के बीच स्थित सभी छोटे बड़े स्टेशनों और हॉल्टपर रूकेगी.गया जंक्शन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नम्बर 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस28 जून से 2 जुलाई 2024 तक अपने तय समय दोपहर12:10 बजे की जगह दोपहर 01:15 बजे गया जंक्शन सेप्रस्थान करेगी.इन ट्रेनों का परिचालन किया गया है रद03386 गया-झाझा पैसेंजर, 03385 झाझा-गया पैसेंजर, 03356 गया-किऊल मेमू , 03355 किऊल-गया मेमू , 03390 गया-किऊल पैसेंजर , 03389 किऊल-गया पैसेंजर , 03393 किऊल-गया पैसेंजर .
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.