Stampede: पटना जंक्शन पर भी भीड़ का बुरा हाल, कहीं हो न जाए नयी दिल्ली जैसा हादसा
New Delhi Railway Station Stampede: पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-4 पर रात करीब एक बजे हजारों की संख्या में यात्री प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन का इंतजार करते रहे. वहीं, ट्रेन के आते ही भीड़ का हुजूम इस पर चढ़ने के लिए टूट पड़ा. इससे बुजुर्ग आरक्षित पैसेंजरों को ट्रेन में चढ़ने में काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा.
By Ashish Jha | February 16, 2025 2:37 AM
New Delhi Railway Station Stampede: पटना. महाकुंभ जाने के लिए करीब एक महीने से अधिक समय से स्टेशन पर पैसेंजरों की भीड़ बेहाल हो रही है. इससे आरक्षित पैसेंजरों का प्लेटफार्म की सीढ़ी से लेकर गेट तक पहुंचने में एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है. स्थिति ऐसी हो जा रही है कि 70 से 75 सीट वाले एक सामान्य बोगी में चढ़ने वाले पैसेंजर की संख्या 1000 से अधिक हो जा रही है. इस परिस्थिति में आरपीएफ व पटना जीआरपी की पुलिस भी अनियंत्रित भीड़ पर काबू पाने में असमर्थ दिख रही है.
रात नौ बजे के बाद भीड़ हो जा रही डबल
प्रयागराज जाने के लिए दिल्ली जाने वाली ट्रेन पर बिना आरक्षित टिकट के यात्री सवार हो जा रहे हैं. इससे एक महीने में कई पैसेंजरों की ट्रेन छूट जा रही है. वहीं, रेल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कई बार तो बिना टिकट के सवार यात्रियों पर बल का भी प्रयोग किया गया. इसके बावजूद भी भीड़ नियंत्रित होने का नाम रही नहीं ले रही है. इसमें सबसे अधिक परेशानी यह है कि रात नौ बजे के बाद भीड़ की संख्या लगभग डबल हो जा रही है. इससे यह परेशानी और अधिक हो जा रही है.
भीड़ के कारण दर्जनों यात्री ट्रेन पर नहीं चढ़ पाये
भागलपुर से प्रयागराज स्टेशन होकर आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस में भी शनिवार को महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाले यात्रियों की इतनी अधिक भीड़ थी कि आरपीएफ के पसीने छूट गये. स्टेशन से लेकर यार्ड तक यात्रियों की लंबी लाइन सामान्य बोगी में चढ़ने वाले यात्री की थी. एसी बोगी में भी यात्री चढ़ नहीं पा रहे थे. स्लीपर तो पूरा पैक हो गया था. भीड़ इतनी कि रिजर्वेशन वाले दर्जनों यात्री ट्रेन पर चढ़ नहीं पाये. करीब सौ से अधिक यात्रियों की ट्रेन छूट गयी. इसमें से सबसे अधिक सामान्य बोगी के यात्री थी. ट्रेन छूट जाने के कारण कई यात्री के आंखों में आंसू आ गये.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.