Train News: शेखपुरा-गया-नयी दिल्ली रूट पर चल रही सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, कंफर्म टिकट के साथ अत्यधिक भीड़ से मिल रही राहत

Train News: बिहार से नई दिल्ली जाने-आने वाली सभी ट्रेनों में यात्री भर-भर कर आ रहे है. गर्मी के मौसम में यात्रियों की भीड़ से ट्रेनों में अफरातफरी जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

By Radheshyam Kushwaha | May 5, 2025 7:29 PM
feature

Bihar Train News: नयी दिल्ली और गया के मध्य सप्ताह में दो दिन चलायी जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन का पांच मई से परिचालन में विस्तार किया गया है. अब यह ट्रेन नयी दिल्ली और शेखपुरा के बीच चलायी जायेगी. इस स्पेशल ट्रेन का शेखपुरा तक परिचालन में विस्तार होने के कारण गाड़ी संख्या 04063 शेखपुरा-गया-नयी दिल्ली स्पेशल का गया और नयी दिल्ली के मध्य संशोधित समय के अनुसार परिचालन किया जायेगा.

नयी दिल्ली-गया समर स्पेशल ट्रेन का किया गया मार्ग विस्तार

हाजीपुर जोन के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र द्वारा इसको लेकर विज्ञप्ति जारी कर सूचना दी गयी है. इसमें कहा गया है कि गाड़ी संख्या 04064 नयी दिल्ली-गया-शेखपुरा सुपरफास्ट स्पेशल पांच मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को नयी दिल्ली से 09.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 02.20 बजे गया पहुंचेगी तथा गया से यह स्पेशल 02.25 बजे खुलकर 03.10 बजे तिलैया, 03.27 बजे नवादा, 03.45 बजे वारिसलीगंज रुकते हुए 04.30 बजे शेखपुरा पहुंचेगी.

शेखपुरा-गया-नयी दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल

वापसी में गाड़ी संख्या 04063 शेखपुरा-गया-नयी दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल 06 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को शेखपुरा से 06.00 बजे खुलकर 06.25 बजे वारिसलीगंज, 06.48 बजे नवादा, 07.05 बजे तिलैया रुकते हुए 08.15 बजे गया पहुंचेगी तथा गया से संशोधित समयानुसार यह 08.20 बजे खुलकर 09.30 बजे डेहरी ऑन सोन, 09.50 बजे सासाराम, 10.25 बजे भभुआ रोड व 11.30 बजे डीडीयू सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकते अगले दिन 01.10 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.

Also Read: Bihar Train: अब थावे होकर चलेगी छपरा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, खगड़िया तक जाएगी राजगीर-किऊल स्पेशल ट्रेन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version