नयी दिल्ली-गया समर स्पेशल ट्रेन का किया गया मार्ग विस्तार
हाजीपुर जोन के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र द्वारा इसको लेकर विज्ञप्ति जारी कर सूचना दी गयी है. इसमें कहा गया है कि गाड़ी संख्या 04064 नयी दिल्ली-गया-शेखपुरा सुपरफास्ट स्पेशल पांच मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को नयी दिल्ली से 09.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 02.20 बजे गया पहुंचेगी तथा गया से यह स्पेशल 02.25 बजे खुलकर 03.10 बजे तिलैया, 03.27 बजे नवादा, 03.45 बजे वारिसलीगंज रुकते हुए 04.30 बजे शेखपुरा पहुंचेगी.
शेखपुरा-गया-नयी दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल
वापसी में गाड़ी संख्या 04063 शेखपुरा-गया-नयी दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल 06 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को शेखपुरा से 06.00 बजे खुलकर 06.25 बजे वारिसलीगंज, 06.48 बजे नवादा, 07.05 बजे तिलैया रुकते हुए 08.15 बजे गया पहुंचेगी तथा गया से संशोधित समयानुसार यह 08.20 बजे खुलकर 09.30 बजे डेहरी ऑन सोन, 09.50 बजे सासाराम, 10.25 बजे भभुआ रोड व 11.30 बजे डीडीयू सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकते अगले दिन 01.10 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.
Also Read: Bihar Train: अब थावे होकर चलेगी छपरा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, खगड़िया तक जाएगी राजगीर-किऊल स्पेशल ट्रेन