Bihar Weather: बिहार के उत्तरी जिलों में सुबह और शाम में घना कुहासा दिख रहा है लेकिन दिन में मौसम सुहाना रह रहा है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने नए अपडेट में बताया कि फरवरी के पहले सप्ताह तक मौसम बड़ा फेरबदल दिखाई दे सकता है. आइएमडी ने बताया कि एक और तीन फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाले हैं. एक फरवरी को सक्रिय होने वाला विक्षोभ कमजोर है. तीन फरवरी से सक्रिय होने वाले विक्षोभ के शक्तिशाली होने से बिहार का मौसम प्रभावित हो सकता है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है.
संबंधित खबर
और खबरें