IMD के अनुसार, सोमवार को उत्तर-पूर्व बिहार के किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, सुपौल और मधेपुरा जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. इससे इन क्षेत्रों में लोगों को कुछ समय के लिए गर्मी से राहत मिल सकती है.
इन जिलों में बन सकती है ‘हॉट डे’ जैसी स्थिति
हालांकि, राज्य के मध्य और दक्षिणी जिलों में स्थिति अलग होगी. मौसम विभाग का कहना है कि 24 और 25 अप्रैल को गया, औरंगाबाद, पटना, नालंदा, बक्सर, रोहतास, कैमूर, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, जमुई और अरवल जैसे जिलों में लू चलने की संभावना है. इन इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे ‘हॉट डे’ जैसी स्थिति बन सकती है.
मौसम विभाग ने की लोगों से खास अपील
रविवार को गया और औरंगाबाद राज्य के सबसे गर्म जिले रहे, जहां तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि दोपहर 12 से 3 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें और शरीर को हाइड्रेट रखें. स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को लू से सतर्क रहने, ओआरएस और पानी का अधिक सेवन करने की सलाह दी है, ताकि गर्मी जनजीवन को प्रभावित न कर सके.
Also Read: गुरु-शिष्या की अनोखी लव स्टोरी: ट्यूशन से शुरू हुआ प्यार, पुलिस की मदद से मंदिर में रचाई शादी