Raja Raghuvanshi Case: पटना के इस थाने में गुजरी सोनम रघुवंशी की रात! आज शिलांग लेकर जाएगी पुलिस
Raja Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने मुख्य संदिग्ध सोनम रघुवंशी को गाजीपुर से गिरफ्तार कर पटना पहुंचाया है. उसे कोर्ट से 5 दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है. अब पुलिस सोनम को गुवाहाटी और फिर शिलांग लेकर जाएगी. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | June 10, 2025 9:46 AM
Raja Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी की हत्या मामले में मुख्य संदिग्ध सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है. कोर्ट से 5 दिन की ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद सोनम को सड़क मार्ग से पटना लाया गया और फुलवारीशरीफ थाने में रखा गया. जानकारी के मुताबिक, पटना से उसे स्पाइसजेट की फ्लाइट से गुवाहाटी और फिर शिलांग ले जाया जाएगा. रास्ते में सोनम पूरी तरह शांत रही और उसने पुलिस से खाने की मांग भी की थी.
गिरफ्तारी की पूरी प्रक्रिया
सोनम ने गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना में आत्मसमर्पण किया था. उसे रात में लोकल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड मिला. मेघालय पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से एक अन्य आरोपी आकाश राजपूत को ललितपुर के महरौनी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. उससे भी इस हत्याकांड को लेकर पूछताछ जारी है.
हनीमून पर गए थे दोनों
राजा रघुवंशी इंदौर के निवासी थे और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े थे. वह अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने शिलांग गए थे, जहां से दोनों अचानक गायब हो गए. कुछ दिनों बाद राजा का शव बरामद हुआ. पुलिस को शक है कि सोनम ने अपने पति की हत्या करवाई है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या की साजिश में और कौन-कौन शामिल था और यह अपराध कैसे अंजाम दिया गया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.