नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ के बाद पटना के रेलवे स्टेशन भी अलर्ट मोड पर हैं. यहां यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने कई अहम कदम उठाए हैं. भीड़ नियंत्रण के लिए भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसका औचक निरीक्षण करने के लिए दानापुर डिवीजन के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी रविवार को पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को खास निर्देश दिए.
डीआरएम ने किया निरीक्षण
डीआरएम ने राजेंद्रनगर टर्मिनल और पटना जंक्शन स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से दस तक तथा सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज, एस्केलेटर आदि का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत की और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. निरीक्षण के दौरान जयन चौधरी ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
पटना जंक्शन पर भीड़ नियंत्रण के लिए उठाए गए अहम कदम
डीआरएम ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और कमर्शियल स्टाफ को हर महत्वपूर्ण जगह पर तैनात किया गया है ताकि यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. यात्रियों को उचित दिशा-निर्देश देने के लिए कुछ रेलवे कर्मचारी विशेष जैकेट पहनकर ड्यूटी पर रहेंगे ताकि लोगों को आसानी से मदद मिल सके. स्टेशन पर भीड़ को संभालने के लिए अलग से होल्डिंग एरिया बनाए जा रहे हैं ताकि प्लेटफॉर्म पर अव्यवस्था न फैले. प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए तीन से चार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं ताकि बड़ी भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. यात्रियों को सही समय पर ट्रेन की जानकारी देने के लिए एनाउंसमेंट सिस्टम को पहले से ज्यादा प्रभावी बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें: दाखिल-खारिज से अतिक्रमण तक, बिहार में अब घर बैठे दर्ज कराएं जमीन संबंधी शिकायतें
भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन मुस्तैद
डीआरएम ने कहा कि छठ पूजा और बड़े आयोजनों के दौरान पटना जंक्शन से बड़ी संख्या में यात्री यात्रा करते हैं. इस दौरान हमेशा से भीड़ नियंत्रण की मजबूत व्यवस्था रही है और इस बार भी भीड़ नियंत्रण की वही व्यवस्था लागू की जा रही है. यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेल प्रशासन पूरी तरह तैयार है, ताकि नई दिल्ली जैसी कोई घटना यहां न हो.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली भगदड़ के बाद अलर्ट मोड पर बिहार के रेलवे स्टेशन, विक्रमशिला एक्सप्रेस रद्द, सैकड़ों टिकट हुए कैंसिल
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान