बिहार के ये दो रेलवे स्टेशन होंगे विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस, अमृत भारत योजना के तहत बदल रही स्टेशन की सूरत

Amrit Bharat Yojana: राजगीर और बिहारशरीफ रेलवे स्टेशनों की तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है. अमृत भारत योजना के तहत इन दोनों स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. करीब 50 करोड़ की लागत से हो रहे इस विकास कार्य में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ सांस्कृतिक झलक भी दिखाई देगी.

By Abhinandan Pandey | April 12, 2025 1:25 PM
an image

Amrit Bharat Yojana: बिहार के ऐतिहासिक शहरों राजगीर और बिहारशरीफ के रेलवे स्टेशनों की सूरत अब पूरी तरह बदलने वाली है. पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल के तहत आने वाले इन दोनों स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत विश्वस्तरीय रूप देने का काम तेजी से चल रहा है. रेलवे की योजना है कि दिसंबर 2025 तक इन स्टेशनों का कायाकल्प कर यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.

राजगीर स्टेशन पर दिखेगी सांस्कृतिक झलक

राजगीर रेलवे स्टेशन को न केवल तकनीकी रूप से अत्याधुनिक बनाया जाएगा, बल्कि इसकी दीवारों पर बौद्ध धर्म और मगध इतिहास की गाथा भी उकेरी जाएगी. स्टेशन की बाहरी और भीतरी दीवारों को जरासंध समेत ऐतिहासिक और धार्मिक महापुरुषों की तस्वीरों से सजाया जाएगा.

यहां नए प्लेटफॉर्म, एस्केलेटर, लिफ्ट, और वीवीआईपी लाउंज के साथ-साथ खान-पान की आधुनिक व्यवस्था भी की जाएगी. जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सके.

बिहारशरीफ स्टेशन भी होगा अपग्रेड

बिहारशरीफ स्टेशन पर भी यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए व्यापक बदलाव किए जा रहे हैं. दोनों स्टेशनों पर करीब 45 से 50 करोड़ रुपये की लागत से काम हो रहा है, जिसकी निगरानी खुद दानापुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं.

राजगीर में बनेगा नया वाशिंग पिट

राजगीर स्टेशन पर करीब चार करोड़ रुपये की लागत से एक नया वाशिंग पिट भी बनाया जा रहा है. इसके बनने से दो-तीन नई ट्रेनों के संचालन का रास्ता साफ होगा और स्टेशन की ऑपरेशनल क्षमता में बड़ा इजाफा होगा.

MP कौशलेंद्र कुमार की पहल का असर

नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार की पहल पर राजगीर और बिहारशरीफ को इस योजना में शामिल किया गया है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि काम तय समय पर पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर निर्माण जारी है.

बदलते बिहार की नई पहचान

अमृत भारत योजना के तहत पूर्व मध्य रेलवे के 93 से अधिक स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है, जिनमें दानापुर मंडल के 25 स्टेशन शामिल हैं. राजगीर और बिहारशरीफ स्टेशन का कायाकल्प इस बदलाव की अहम कड़ी साबित होगा, जो न केवल यात्री सुविधा को बढ़ाएगा, बल्कि पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नया आयाम देगा.

Also Read: तनिष्क लूट का मास्टरमाइंड सुबोध सिंह के राइट हैंड का मर्डर, लुटेरों को मुहैया कराता था हथियार और बाइक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version