संवाददाता, पटना : राजगीर और बिहारशरीफ रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के 93 से अधिक स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत विश्व स्तरीय रूप देने की योजना बनायी गयी है. इनमें सबसे अधिक दानापुर मंडल के 25 स्टेशनों को शामिल किया जा रहा है. इसी क्रम में राजगीर और बिहारशरीफ स्टेशन को भी इस योजना के तहत विकसित किया जा रहा है. इसके लिए 45 से 50 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है. सबकुछ ठीक रहा, तो इस साल के दिसंबर माह तक इस स्टेशन के विकास का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. शुक्रवार को दानापुर मंडल में मीडिया से बातचीत के दौरान एडीआरएम आधार राज ने यह जानकारी दी.
संबंधित खबर
और खबरें