Rajgir Zoo Safari: राजगीर सफारी की बदली टाइमिंग, मौसम के करवट लेते ही बड़ा निर्णय

Rajgir Zoo Safari: बिहार के नालंदा जिले के जू सफारी और नेचर सफारी की टाइमिंग एक बार फिर से बदल गई है. दरअसल, बिहार के कई जिलों में प्री-मानसून जैसी स्थिती बनी हुई है. ऐसे में मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है. इसी को लेकर जू सफारी का समय पहले की तरह सामान्य कर दिया गया है.

By Preeti Dayal | May 24, 2025 3:19 PM
an image

Rajgir Zoo Safari: बिहार के फेमस पर्यटन स्थल की लिस्ट में नालंदा का नेचर सफारी भी शामिल है. यहां लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं और खूबसूरत वादियों का मजा लेते हैं. हालांकि, चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के कारण पर्यटकों की संख्या कम होने लगी. साथ ही जानवरों की सुरक्षा को देखते हुए समय में बदलाव कर दिया गया था. जिसके बाद अब खबर सामने आई है कि, एक बार फिर से नेचर सफारी के टाइमिंग में बदलाव कर दिया है.

4 बजे तक पर्यटकों के लिए रहेगा खुला

दरअसल, जू-सफारी और नेचर सफारी के संचालन का समय फिर से पहले की तरह ही कर दिया गया है. अब फिर से सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक यह आम लोगों के लिए खुला रहेगा. इससे पहले प्रचंड गर्मी को देखते हुए सुबह के 6 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तक ही पर्यटक आ सकते थे. राजगीर में अप्रैल के अंत तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. इस वजह से 22 अप्रैल को सफारी के संचालन समय में बदलाव किया गया था. लेकिन, अब बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया है, तापमान भी सामान्य हो गया है, जिसके कारण समय में भी बदलाव कर दिया है. 

आकर्षण का केंद्र है नालंदा सफारी

बता दें कि, इस समय में लोग सुविधा के साथ नालंदा सफारी का मजा ले पायेंगे. बता दें कि, नालंदा सफारी के लिए पर्यटक ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी टिकट कटवा सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग के लिए पर्यटक राजगीर सफारी की आधिकारिक वेबसाइट rajgirsafari.bihar.gov.in पर जा सकते हैं. तो वहीं, ऑफलाइन बुकिंग के लिए जू सफारी के पार्किंग नंबर-5 स्थित टिकट काउंटर पर सुविधा मिलेगी. बता दें कि, नालंदा सफारी बिहार में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

Also Read: पटना में गैस पाइपलाइन हुई लीक, नाले की खुदाई के दौरान हुई चूक से मची अफरातफरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version