Bhool Chuk Maaf: बिहार मेरे दिल के बेहद करीब है, पटना में अपनी फिल्म प्रमोशन के दौरान बोले Rajkummar Rao

Bhool Chuk Maaf : राजकुमार राव और वामिका गब्बी अपनी नई फिल्मभूल चूक माफ के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार उनके दिल के बेहद करीब है और यहां आकर हर बार अपनापन महसूस होता है. वहीं, वामिका ने इसे अपनी पहली कॉमेडी फिल्म बताया और कहा कि शूटिंग का अनुभव बेहद खास रहा.

By हिमांशु देव | May 21, 2025 8:00 PM
an image

Bhool Chuk Maaf : राजकुमार राव और वामिका गब्बी (rajkummar rao and wamiqa gabbi) अपनी नई फिल्म भूल चूक माफ के प्रमोशन के सिलसिले में पटना पहुंचे. इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक करण शर्मा उनके साथ मौजूद थे. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए फिल्म से जुड़ी खास बातें साझा कीं. इस प्रमोशनल इवेंट में बड़ी संख्या में प्रशंसक मौजूद रहे, जिन्होंने कलाकारों का गर्मजोशी से स्वागत किया. मालूम हो कि, राजकुमार राव (Rajkummar Rao) हमेशा से ही विविधतापूर्ण विषयों और कहानियों पर आधारित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्मों में नए प्रयोग, विभिन्न जॉनर का मेल देखने को मिलता है, जो दर्शकों और भी बेहतरीन सिनेमा अनुभव देता है.

ये भी पढें: विदेश जाने के सपनों पर भारी पड़ा जालसाजी का खेल, जानिए फिल्म की पूरी कहानी

गांवों और कस्बों में छुपी हैं देश की असली कहानियां

कार्यक्रम में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने बिहार और पटना के लिए अपने प्रेम को जाहिर करते हुए कहा कि बिहार मेरे दिल के बेहद करीब है. यहां हर बार आकर अपनापन महसूस होता है. उन्होंने कहा कि देश की असली कहानियां अब भी कस्बों और गांवों में छुपी हैं औरभूल चूक माफ भी ऐसी ही एक कहानी है. वहीं, मजाकिया अंदाज में कहा कि पटना वालों के पास हर समस्या का कोई न कोई नुस्खा होता है, हो सकता है इस टाइम लूप का भी हल यहीं से मिल जाए.

वामिका ने शेयर किया फिल्म शूटिंग के किस्से

फिल्म की अभिनेत्री वामिका गब्बी ने बताया कि यह (Bhool Chuk Maaf) उनकी पहली कॉमेडी फिल्म है. इससे पहले वह थ्रिलर और ड्रामा फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वामिका ने कहा कि शुरुआत में थोड़ी घबराहट थी, लेकिन शूटिंग के दौरान बहुत मजा आया. उन्होंने कहा कि हमने पूरी लगन से काम किया है. फिल्म की कहानी बहुत दिल को छूने वाली है.

फिल्म की अनोखी कहानी और टाइम लूप कांसेप्ट

राजकुमार ने बताया कि भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) एक अनोखी फैमिली कॉमेडी फिल्म है, जिसे करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की कहानी टाइम लूप पर आधारित है, जिसमें एक दूल्हे की शादी की तारीख कभी आ ही नहीं पाती. राजकुमार ने कहा कि यह पहली बार है जब हिंदी सिनेमा में इस तरह का कांसेप्ट पेश किया जा रहा है. फिल्म में दर्शकों को हंसी और हैरानी दोनों का अनुभव मिलेगा. फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

पटना में दिखा फैंस का उत्साह

प्रमोशनल इवेंट (Bhool Chuk Maaf) के दौरान बड़ी संख्या में लोग कलाकारों को देखने पहुंचे. राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने फैंस से बातचीत की, उनके साथ फोटो खिंचवाई और पटना की गर्मजोशी के लिए धन्यवाद कहा.भूल चूक माफ (rajkummar rao and wamiqa gabbi) की टीम गोलघर भी पहुंची. साथ ही, उन्होंने लिट्टी-चोखा का स्वाद लिया. इसके अलावा, बुधवार की शाम सिटी सेंटर मॉल में उन्होंने पटनाइट्स को संबोधित किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version