
दानापुर. नगर परिषद क्षेत्र के नासरीगंज में फैक्ट्री से निकल रहे जहरीले धुएं के खिलाफ मंगलवार को मोहल्ले के लोगों ने जुलूस निकाल कर विरोध किया. लोगों ने नासरीगंज को प्रदूषण मुक्त करने की मांग राज्य सरकार से की. इसका नेतृत्व नीरज कुमार ने किया. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि नासरीगंज मोहल्ला घनी आबादी वाला क्षेत्र है जहां हजारों लोग रहते हैं. कई विद्यालय में हजारों बच्चे पढ़ते हैं. लेकिन भोला राम स्टील फैक्ट्री समेत कई अन्य फैक्ट्री से निकाल रहे धुएं से वातावरण प्रदूषित हो रहा है और स्कूली बच्चों समेत स्थानीय लोगों को बीमार कर रहा है. लोगों ने बताया कि 24 घंटे निकल रहे जहरीले धुएं से इलाके के बच्चों व वृद्ध लोग खांसी, अस्थमा, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. आवासीय क्षेत्र व ग्रीन जोन से जहरीले धुआं फैलाने वाली फैक्ट्री को बंद करने की मांग राज्य सरकार से की गयी है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्रदूषण के शर्तों को उल्लंघन करने के कारण इसका पॉलुशन सर्टिफिकेट रद्द करने की मांग की. लोगों ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन ने नासरीगंज मुहल्ले में कचरा डंपिंग यार्ड कर वातावरण को और प्रदूषित किया जा रहा है. मौके पर राजेश कुमार चौधरी, मारुति नंदन सोसाइटी, न्यू मिथिला कॉलोनी, अनिल कुमार, मनबोध यादव, शिवम यादव, प्रेमचंद कुमार सिन्हा, अरविन्द कुमार सिंह, देवेंद्र भगत, सुबोध सिंह, ललन सिंह, अमन कुमार, किसलय कुमार, बीरेंद्र कुमार समेत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है