संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र लाेकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने गुरुवार को नामांकन किया़ इससे पहले नामांकन जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में एनडीए समर्थकों ने भाग लिया. इसकी शुरुआत जमाल रोड से की गयी. इसमें गाड़ियों के साथ-साथ हाथी, घोड़ा व ऊंट पर बैठकर समर्थकों ने इसमें हिस्सा लिया. हालांकि जुलूस के दौरान जमाल रोड चौराहा और एसपी वर्मा रोड से जा रहीं गाड़ियों को करीब 45 मिनट तक जाम का सामना करना पड़ा. करीब डेढ़ घंटे के बाद जुलूस गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचा, जिसके बाद करीब 1:45 बजे रामकृपाल यादव ने छज्जूबाग स्थित हिंदी भवन पर्चा भरने चले गये. नामांकन के बाद श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में नामांकन सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया. इसमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, विधायक नितिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया, पूर्व सांसद सीपी ठाकुर, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, भाजपा विधान पार्षद अनामिका सिंह, रविशंकर प्रसाद व एनडीए के अन्य नेता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें