Ram Navami 2024: यातायात कार्यालय,पटना ने कस ली कमर, क्या है यातायात प्लान, सभी नागरिक एक बार अवश्य पढ़ें

Ram Navami 2024: रामनवमी के अवसर पर भारी संख्या में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय, पटना द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है, जिसमे श्रद्धालुओं, जुलूस कार्यकर्ताओं, रेल यात्रियों से लेकर सभी आम नागरिकों के लिए आवश्यक निर्देशों की लिस्ट जारी की गई है.

By Ravi Ranjan | April 15, 2024 9:27 PM
an image

Ram Navami 2024: रामनवमी हिन्दू सनातन धर्म में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है. इस अवसर पर पूरे देश भर में मंदिरों और सड़कों पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ती है. इस विशेष अवसर पर जगह जगह जुलूस और शोभायात्राएं भी निकाली जाती हैं. इसी को देखते हुए पटना यातायात पुलिस ने भी सारी तैयारियों के साथ कमर कस ली है.

पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय, पटना द्वारा इस संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमे श्रद्धालुओं, जुलूस कार्यकर्ताओं, रेल यात्रियों से लेकर सभी आम नागरिकों के लिए आवश्यक निर्देशों की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में लोगों के लिए रामनवमी के दिन यातायात की कैसी व्यवस्था होगी, किस मार्ग से लोगों का जाना सुगम होगा, कौन सा मार्ग लोगों के लिए वर्जित होगा, किस मार्ग पर यातायात व गाड़ियों का परिचालन होगा और किस मार्ग पर वर्जित होगा, ऐसे सभी दिशा निर्देशों के साथ यातायात विभाग, पटना की तरफ से एक विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है. कोई भी श्रद्धालु या आम नागरिक इस पर एक बार अवश्य नजर डालें. ये यातायात प्लान आप सभी नागरिकों की सुविधा के लिए व यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन और नियंत्रण के लिए हीं है.

Also Read:ABVP ने किया केके पाठक का आवास घेराव,कहा,’सीएम,डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री की चुप्पी दर्शा रही उनकी लाचारी’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version