पटना हनुमान मंदिर की महाआरती में शामिल होंगे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, 2 लाख भक्तों को दी जाएगी हनुमान चालिसा
Ram Navami 2025: रामनवमी के मौके पर पटना के हनुमान मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जुटी है. शनिवार शाम से ही मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली. आज करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. वहीं, करीब 2 लाख भक्तों के बीच निशुल्क हनुमान चालिसा का वितरण किया जाएगा. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | April 6, 2025 8:18 AM
Ram Navami 2025: रामनवमी के मौके पर पटना महावीर मंदिर का पट शनिवार रात करीब 2 बजे से खुल गया. पट खुलते ही पूरा मंदिर प्रांगण जय सियाराम और जय हनुमान के जयघोष से गूंज उठा. ढोल-नगाड़े के साथ प्रभु श्रीराम और हनुमान जी की आरती हुई. इसके बाद मंदिर में स्थापित हनुमान जी के दोनों विग्रहों की विधिवत पूजा हुई. इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. शनिवार शाम से ही भक्त मंदिर पहुंचने लगे थे. शनिवार रात करीब 10 बजे तक जीपीओ गोलंबर और 12 बजे तक भक्तों की लाइन वीर कुंवर सिंह पार्क तक पहुंच गई. करीब 4 किलोमीटर लंबी लाइन देखने को मिली. वहीं आज रात 12 बजे तक महावीर मंदिर में भक्तजन प्रभु के दर्शन कर सकेंगे.
भक्तों के बीच बांटा जाएगा हनुमान चालिसा
मंदिर के अधीक्षक के सुधाकरण ने बताया कि आज रामनवमी के मौके पर करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. वहीं, दो लाख भक्तों के बीच हनुमान चालिसा का भी निशुल्क वितरण होगा. अयोध्या से 12 पुजारी बुलाए गए हैं. आज दिन के डेढ़ बजे जन्म आरती होगी. आरती में प्रदेश के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समेत कई अन्य लोग शामिल होंगे.
53 जगहों से निकाली जाएंगी शोभायात्रा
वहीं, आज शाम को पटना में 53 अलग-अलग जगहों से शोभायात्राएं निकलेंगी, जो पटना के अलग-अलग चौक चौराहों से होते हुए हनुमान मंदिर पहुंचेगी. इन शोभायात्राओं में भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों पर सुंदर झांकियां होंगी. अयोध्या के श्रीरामलला मंदिर की प्रतिकृति भी दिखेगी. जुलूस में भगवान राम की 9.5 फीट की प्रतिमा भी होगी. वहीं, हनुमान जी की 10 फीट ऊंची प्रतिमा होगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.