जनपारा बालू घाट के विवाद में हुई रामाकांत यादव की हत्या

patna news: पटना. रानीतालाब थाना क्षेत्र में रामाकांत यादव हत्याकांड में पुलिस ने बेटे अभिषेक कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | July 12, 2025 12:47 AM
feature

पटना. रानीतालाब थाना क्षेत्र में रामाकांत यादव हत्याकांड में पुलिस ने बेटे अभिषेक कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. अंजनी मुखिया व उसके भाई पवन समेत अन्य अज्ञात पर हत्या का आरोप लगा है. डेढ़ माह पहले नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में प्राइज बांटने के दौरान अपराधियों ने गोलीबारी कर अंजनी मुखिया को गोली मार दिया था. इसमें अंजनी मुखिया सहित तीन लोग जख्मी हुए थे. एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि गैंगवार की कोई गुंजाइश नहीं है. पाताल से भी खोज निकालेगी पुलिस. जो दोषी होंगे उन्हें बक्शा नहीं जायेगा. सिटी एसपी भानू प्रताप ने एसआइटी गठित कर दिया है. दस जुलाइ को संध्या पिता रामाकान्त से 50 मीटर की दूरी पर था. रामाकान्त आगे चले गये इसी बीच दो गोली की आवाज़ सुनायी दी. बगीचा पहुंचा तो देखा की पिता खून से लथपथ थे. बिहटा एनएसआइटी हॉस्पिटल ले गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद तीन-चार अपराधी पैदल भाग गये.

बेटे ने कहा : जनपारा बालू घाट सरेंडर के बाद पापा को मिला था

बेटे अभिषेक कुमार ने एफआइआर में लिखा है की जनपारा मेरे पापा के टीम को हो गया था वह बालू घाट अंजनी मुखिया के गांव में था. इसको लेकर पापा कहते थे कि अंजनी मुखिया और उसके भाई पवन द्वारा मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार जनपारा बालू घाट बिहार में सबसे महंगा घाट नीलामी हुआ था. जो उदय राणा प्रताप करसा के नाम निबंधित था. बाद में उदय राणा प्रताप ने जनपारा बालू घाट को सरेंडर कर दिया है. सरेंडर के बाद पिता को घाट मिल गया.

बालू कारोबार में 16 करोड़ रुपये की बेइमानी का भी मामला सामने आया

मिली जानकारी के अनुसार बालू कारोबार में करीब 16 करोड़ रुपये की बेइमानी भी हुई है. इसको लेकर अपने खास लोगों से रामाकांत का मतभेद चल रहा था. वहीं अंजनी मुखिया की पत्नी जनपारा पंचायत की मुखिया ममता देवी ने कहा कि मेरे पति अंजनी सिंह गोलीबारी में डेढ़ माह पहले जख्मी हुए है. विकलांग अवस्था में है. मेरे पति को फंसाया जा रहा है मेरा पूरा परिवार जांच में सहयोग करने को तैयार है. इसे राजनीतिक रंग दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version