रामनवमी का उल्लास: राजधानी में उमड़ेगा आस्था का जनसैलाब, हवा में लहराएंगे श्री राम ध्वज

रामनवमी को लेकर राजधानी में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के प्राकट्य उत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. छह अप्रैल (रविवार) को रामनवमी का त्योहार मनाया जायेगा. इस विशेष अवसर पर शहर भर में रौनक है. महावीर मंदिर से लेकर अन्य मंदिरों को आकर्षक व रंगीन रोशनी से सजाया गया है. जिसकी भव्यता रात में देखते ही बन रही है.

By RajeshKumar Ojha | April 5, 2025 5:30 AM
an image

रामनवमी के अवसर पर पटना भर में उत्सव का माहौल है. बाजार रंग-बिरंगे झंडों से सजे हैं, और प्रमुख मंदिरों में विशेष सजावट की जा रही है. बोरिंग रोड, पटना जंक्शन, अशोक राजपथ, गांधी मैदान और बेली रोड जैसे प्रमुख इलाकों में रौनक है.

आयोजन समितियों ने पूरे शहर को राममय बनाने की योजना बनायी है, जिसमें एक लाख हिंदू नववर्ष कैलेंडर और राम ध्वज वितरित किए जायेंगे. वहीं शहर के 50 स्थानों से शोभायात्रा निकाली जायेगी. उसमें स्थानीय कलाकारों के साथ अन्य राज्यों के कलाकार कला प्रदर्शित करेंगे.  

कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स रामनवमी शोभा यात्रा समिति की ओर से राधा-कृष्ण की लीला, शिव तांडव आदि प्रस्तुत किया जायेगा. जबकि बुद्धा कालोनी रामनवमी शोभायात्रा पूजा समिति की ओर से राम दरबार, शंकर दरबार के साथ काली और हनुमान की झांकी प्रस्तुत किया जायेगा.

वहीं मीठापुर रामनवमी शोभायात्रा में राम दरबार के अलावा महाकुंभ और राम-रावण युद्ध की जीवंत झांकी निकलेगी. पटना सिटी में श्री राम जन्मोत्सव समिति की ओर से भगवान राम के जीवन दर्शन पर झांकी निकलेगी.

20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार हो रहा तैयार

पटना के ऐतिहासिक महावीर मंदिर में रामनवमी पर लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारी की जा रही है. रविवार (छह अप्रैल) को रामनवमी के उपलक्ष्य में दो लाख भक्तों के बीच हनुमान चालीसा का वितरण किया जायेगा. मंदिर में 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जा रहा है, जिसे तिरुपति के 100 कारीगर शुद्ध घी में बना रहे हैं.

यहां भारी भीड़ को देखते हुए 100 निजी गार्ड, 1000 स्वयंसेवक, और 14 एलइडी स्क्रीन की व्यवस्था की गयी है, ताकि भक्तों को हनुमान जी व राम दरबार के लाइव दर्शन मिल सकें. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे व जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद रहेगी. 

विशेष गंगा आरती व निकलेगी भव्य शोभायात्रा

राम नवमी शोभायात्रा के दौरान डाकबंगला चौराहे पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जायेगा, जिसमें वाराणसी से आयी डमरू वादकों की टीम और गंगा आरती की विशेष टीम भाग लेंगी.

इस भव्य आयोजन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. आयोजन समिति के अध्यक्ष ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने घरों पर राम ध्वज लगाएं और आसपास के लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version