Ramayana Yatra Train: बिहार में इस खास जगह पहुंचेगी रामायण यात्रा ट्रेन, अयोध्या से रामेश्वरम तक के होंगे दर्शन

Ramayana Yatra Train: रेलवे की ओर से जल्द ही रामायण यात्रा टूर पैकेज की शुरूआत होने वाली है. इसके जरिये लोगों को अयोध्या से रामेश्वरम तक श्रीराम से जुड़े तमाम स्थलों को देखने का सुनहरा मौका मिलेगा. इस बीच यह ट्रेन बिहार के सीतामढ़ी भी पहुंचेगी.

By Preeti Dayal | July 3, 2025 11:12 AM
an image

Ramayana Yatra Train: भारतीय रेल ने श्रीराम के भक्तों को एक खास खुशखबरी दी है. श्रीराम से जुड़े तमाम स्थलों का दर्शन रामायण यात्रा ट्रेन के जरिये कराया जाएगा. इसकी शुरूआत इसी महीने यानी कि 25 जुलाई से होगी. रामायण यात्रा ट्रेन का संचालन अयोध्या से रामेश्वरम तक किया जाएगा. खास बात यह है कि, रामायण यात्रा टूर पैकेज में बिहार के सीतामढ़ी को भी शमिल किया गया है. जानकारी के मुताबिक, रामायण यात्रा टूर पैकेज में राम जानकी मंदिर और पुनौरा धाम को भी शामिल किया गया है. दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से इसकी शुरूआत हो जाएगी.

रामायण यात्रा ट्रेन का पहला पड़ाव होगा अयोध्या

खबर की माने तो, इस यात्रा के अंतर्गत तीर्थ यात्रियों को श्रीराम से जुड़ी जगहों जैसे कि, अयोध्या, प्रयागराज, चित्रकूट, सीतामढ़ी, जनकपुर, शृंगवेरपुर, नासिक, हम्पी से लेकर रामेश्वरम तक घूमने और श्रीराम के दर्शन का मौका मिलेगा. वहीं, यह रामायण यात्रा 16 रात और 17 दिन की होगी. ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या होगा. इस जगह पर तीर्थ यात्रियों को राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, राम की पैड़ी देखने का अवसर मिलेगा. जिसके बाद नंदीग्राम में भरत-हनुमान मंदिर और भरत कुंड का दर्शन कराया जाएगा.

सीतामढ़ी और बक्सर जाएगी ट्रेन

इसके बाद ट्रेन जनकपुर (नेपाल) में राम-जानकी मंदिर, धनुष धाम मंदिर और परशुराम कुंड, सीतामढ़ी में जानकी मंदिर और पुनौरा धाम, बक्सर में राम रेखा घाट, रामेश्वर नाथ मंदिर, वाराणसी में तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कराएगी. खबर की माने तो, इस दौरान गंगा आरती देखने का भी मौका मिलेगा. सुविधाओं को लेकर जानकारी सामने आई है कि, यात्रा के दौरान ट्रेन में चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी खाना भी दिया जाएगा.

Also Read: Bihar Cricket Stadium: पटना में बनेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, टेंडर को लेकर आई बड़ी खबर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version