पटना. सिटी सेंटर मॉल में आइ डेस्टीनी स्टोर से 4.91 लाख रुपये का एप्पल का सामान लेकर ग्राहक फरार हो गया. ग्राहक ने स्टोर के मुख्य खाते में डिसऑनर चेक डाल कर सामान ले लिया. इस संबंध में आइ डेस्टिनी के क्लस्टर मैनेजर सैय्यद नदीम अहमद ने साइबर थाने में ग्राहक विजयंत कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि विजयंत ने कॉल कर पहले एप्पल के सारे प्रोडक्ट के बारे में जानकारी ली. 12 प्रोडक्ट खरीदने को लेकर दाम पूछे. इसके बाद उसने कंपनी का खाता नंबर मांगा. सेल्समैन ने उसे हेड ब्रांच का खाता नंबर दे दिया. अगले दिन विजयंत ने वाट्सएप पर एक चेक का फोटो भेजा और खाते में डालने की जानकारी दी. जब इसकी जांच की गयी, तो पता चला कि चेक से रकम खाते में डाल दी गयी है. पैसा भी खाते में आ गया. बाद में विजयंत ने सेल्समैन को फोन कर एप्पल के 12 प्रोडक्ट गांधी मैदान में लगे एक बस में रखने को कहा. सेल्समैन ने सारे सामान को बस में रख दिया. सामान रखने के कुछ समय बाद खाते में आया हुआ पैसा रिवर्स हो गया. बैंक ने बताया कि डिसऑनर चेक डाला गया था, जिससे पैसा रिवर्स हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें