रांची के दवा कारोबारी ने दोस्त के फ्लैट में की खुदकुशी

patna news: फुलवारीशरीफ. बेऊर थाना क्षेत्र स्थित 70 फीट रोड में मंगलवार रात रांची के दवा व्यापारी विवेक कुमार ने आत्महत्या कर ली.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 11, 2025 7:42 PM
feature

फुलवारीशरीफ. बेऊर थाना क्षेत्र स्थित 70 फीट रोड में मंगलवार रात रांची के दवा व्यापारी विवेक कुमार ने आत्महत्या कर ली. उनका शव उनके दोस्त आकाश कुमार के किराये के घर में पंखे से लटकता हुआ मिला. सुबह-सुबह दोस्त की डेड बॉडी को फंदे से लटकता देख आकाश की हालत खराब हो गयी. उसने आसपास के लोगों के साथ बेऊर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार को खबर की. बताया जाता है की विवेक तीन दिनों से अपने दोस्त आकाश कुमार के यहां रुके थे. आकाश कुमार बीपीएससी की तैयारी करते हैं. मंगलवार की रात आकाश छत पर सोए हुए थे. सुबह जब वह नीचे उतरे तो दरवाजा खुला मिला. अंदर विवेक का शव पंखे से लटक रहा था. एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. कमरे में जबरन प्रवेश या संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं. सुसाइड नोट में लिखा है कि वह इस दुनिया से तंग आकर अपनी जान दे रहे हैं. उधर विवेक कुमार की मौत की खबर जैसे ही रांची स्थित उनके घर पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया. वे पटना के लिए रवाना हो चुके हैं. मृतक विवेक कुमार रांची में मेडिकल स्टोर चलाते थे और अक्सर पटना दवा लाने के लिए आते-जाते थे. बताया गया है कि वह बीते कुमार के घर पर ठहरे हुए थे. फुलवारीशरीफ के डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि सुसाइड नोट की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम पुष्टि होगी कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version