एडीएम (राजस्व) कार्यालयों की रैंकिंग जारी

राज्य में राजस्व संबंधित कार्यों के निबटारे में एडीएम (राजस्व) कार्यालयों की समीक्षा के बाद मई महीने की रैंकिंग में बांका पहले स्थान पर बरकरार है.

By RAKESH RANJAN | June 29, 2025 12:17 AM
feature

बांका पहले, शेखपुरा दूसरे व मधुबनी तीसरे स्थान पर कायम संवाददाता, पटना राज्य में राजस्व संबंधित कार्यों के निबटारे में एडीएम (राजस्व) कार्यालयों की समीक्षा के बाद मई महीने की रैंकिंग में बांका पहले स्थान पर बरकरार है. वहीं, शेखपुरा दूसरे, मधुबनी तीसरे और जहानाबाद चौथे स्थान पर कायम है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी इस रैंकिंग में औरंगाबाद एक पायदान उछलकर छठे से पांचवें, तो नालंदा एक पायदान खिसककर पांचवें से छठे स्थान पर पहुंच गया है. कैमूर सातवें और सीतामढ़ी आठवें स्थान पर बरकरार है. विभाग द्वारा जारी रैंकिंग में दरभंगा इस माह 10वें से नौवें स्थान पर आ गया है. अरवल ने 13वें स्थान से छलांग लगाकर टॉप 10 में जगह बना ली है और 10वें स्थान पर है. वहीं, किशनगंज इस बार नौवें स्थान से खिसककर 20वें स्थान पर चला गया है. पूर्णिया अपर समाहर्ता (राजस्व) कार्यालय 11वें और मधेपुरा 12वें स्थान पर स्थिर है. नवादा 15वें से 13वें, पूर्वी चंपारण 14वें से 15वें स्थान पर आ गया है. खगड़िया 19वें स्थान से 16वें, मुंगेर 21वें से 17वें, बक्सर 22वें से 18वें और मुजफ्फरपुर 24वें से 19वें स्थान पर आ गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि सभी कार्यालयों की रैंकिंग राजस्व कार्यों के आधार पर की जा रही है. इसमें एडीएम की तरफ से किये अंचल कार्यालयों के निरीक्षण को भी शामिल किया गया है. साथ ही एडीएम राजस्व न्यायालय में ऑनलाइन विवादों की सुनवाई के आधार पर भी अंक प्रदान किए जा रहे हैं. राजस्व न्यायालयों में समयबद्ध सुनवायी से इससे आमजनों के कार्यों को गति मिलने लगी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version